आपको यह जानकर प्रसन्नता होगी की वर्तमान समय में जहा पूरा देश भ्रष्टाचार तथा अन्याय जैसे मुद्दों पर जनलोकपाल कानून के लिए संघर्ष कर रहा है तो वही कई विभाग ,मंत्री ,राजनेता ,भ्रष्ट अफसरों पर इनका कोई प्रभाव नहीं पड़ता है और हमे अपनी बात कहने हेतु और उसे सभी के सामने प्रस्तुत करने हेतु कोई उचित संसाधन प्राप्त नहीं हो पाता है ऐसे समय में आपकी आवाज को उठाने हेतु जनलोकपाल मासिक पत्रिका के प्रकाशन का निश्चित लिया गया है.
जनलोकपाल पत्रिका में पत्रकारिता जगत के स्तम्भ के रूप में स्थापित हो चुके पत्रकार बंधुओ ,लेखको ,चिन्तक ,मनोविश्लेषको के लेख प्रकाशित किये जायेंगे जिससे एक ही पत्रिका के माध्यम से पाठको को विभिन्न छेत्रो के अनुभवी लेखको के विचार संग्रह प्राप्त हो सके.
जनलोकपाल मासिक पत्रिका में भ्रष्टचार के पोल खोल अभियान के साथ -साथ ऐतिहासिक,मनोरंजन,बाल आनंद , शिक्षा,खेल ,घरेलु नुश्खे, आध्यात्म जैसे विषयों के साथ एक सम्पूर्ण मासिक पत्रिका जो सभी आयु वर्ग के लोगो के लिए मनोरंजन ,शिक्षा ,तथा ज्ञानवर्धक पत्रिका सिद्ध होगी.