'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Friday, 20 March 2015


वाहन चोर गिरोह का पर्दाफास, आठ बदमाश गिरफ्तार , 11 मोटर साईकिले बरामद

 
जौनपुर। पुलिस ने एक मोटर साईकिल वाहन चोर गिरोह का पर्दाफास करते हुए आठ बदमाशो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशो को कब्जे से 11 मोटर साईकिले और फर्जी रजिस्टेशन पेपर मोबाईल फोन बरामद किया है। पुलिस के अनुसार ये लोग जौनपुर से मोटर साईकिले चुराकर पूर्वाचंल के विभिन्न जनपदो में बेचने का काम काफी अरसे से करते चले आ रहे थे। गैंग नया होने के कारण पुलिस की नजरो से दूर थे। 
पिछले कई महिनो से जौनपुर में वाह्न चोरी की घटनाओं में काफी तेजी से इजाफा हुआ था। आये दिन चुराकर मोटर साईकिले उड़ाकर वाहन स्वामियों में दहशत फैला ही दिया गया था साथ ही पुलिस की नींद भी हराम कर दिया था। सरायखाजा थाना क्षेत्र की पुलिस ने इस गिरोह की सुरागसी में लगी तो यह नया गैंग सामने आया।पुलिस ने गम्भीरत जांच पड़ताल किया तो इस गिरोह के कारनामें की परत दर परत खुलती गयी। जिसका परिणाम है कि आज इस गैंग का सरगना समेत आठ लोग पुलिस के गिरफ्त में आ गये। इन चोरों की निशान देही पर 11 मोटर साईकिले फर्जी रजिस्टेशन पेपर और मोबाईल फोन बरामद हुआ है। 
गिरफ्तार आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि हम लोग मोटर साईकिल चोरी करके बेचने का काम करते रहे है। उधर एसपी ने इस गिरोह का भण्डाफोड़ करने वाली पुलिस को पांच हजार रूपये इनाम दिया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:-

1. दीपू यादव पुत्र मन्ना यादव निवासी ग्राम करमहा, थाना चैरी-चैरा, जिला गोरखपुर, हाॅल पता कर्मचारी आवास, पूर्वाचंल विश्वविद्यालय, परिसर, जौनपुर।

2. विवेक यादव पुत्र दीनानाथ यादव निवासी ग्राम कोड़हरा, थाना देवगाॅंव, जिला आजमगढ़, हाल पता ग्राम जासोपुर चलिया, थाना सरायख्वाजा, जौनपुर।

3. अनिल यादव उर्फ दीनू पुत्र रामजीत यादव, निवासी ग्राम जेठपुरा, थाना सरायख्वाजा जौनपुर।

4. आकाश विश्वकर्मा उर्फ गोलू पुत्र वेदप्रकाश निवासी डाल्हनपुर, थाना सरायख्वाजा जौनपुर।

5. अनुराग यादव उर्फ रामबिलाश पुत्र शिवनाथ यादव निवासी अमेदा थाना खानपुर जिला गाजीपुर।

6. विवेक यादव पुत्र लखमी यादव निवासी ग्राम खोभरिया (जमुवाही) थाना सरायख्वाजा जौनपुर।

7. हामिद खान पुत्र सुल्लू निवासी ग्राम नेवादा थाना सैदपुर जिला गाजीपुर।

8. दीपक सिंह पुत्र महेन्द्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम भुजउवां थाना खानपुर जिला गाजीपुर।

बरामदगी का विवरण:-

1. एक अदद पैशन प्रो रंग काला, वाहन सं0 यूपी 33 एस 4439,

2. एक अदद पैशन प्रो रंग काला-लाल, वाहन सं0 अंकित नहीं है,

3. एक अदद स्पेलंडर प्रो रंग काला, यूपी 50के 8953,

4. एक अदद बजाज डिस्कवर रंग काला, यूपी 62एक्स 4089,

5. एक अदद हीरो होण्डा सी डी डिलक्स, रंग काला लाल, यूपी 62डब्लू 0869,

6. एक अदद पैशन प्रो रंग काला, वाहन सं0 यूपी 67एच 7441,

7. एक अदद स्पेलंडर प्रो, रंग काला हरा , वाहन सं0 यूपी 62ए एल 0690,

8. एक अदद पैशन प्रो रंग काला, वाहन सं0 यूपी 62 यू 4788,

9. एक अदद सुपर स्पेलंडर, रंग काला, वाहन सं0 अंकित नहीं है,

10. एक अदद हीरो होण्डा सी डी डिलक्स, रंग लाल, वाहन सं0 पी आई डी 3738,

11. एक अदद हीरो होण्डा पैशन का खुला हुआ पार्टस,

12. फर्जी रजिस्ट्रेशन नं0 प्लेट व जाली कागजात,

13. एक अदद चोरी की घटनाओं मंे प्रयुक्त कार्बन मोबाइल,

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *