सड़क खराब पाये जाने पर ठेकेदार से 8.26 लाख रूपये वसूली
प्राथमिकी दर्ज कराने पुनः इंटरलाकिंग कराने का डीएम ने दिया निर्देश
जौनपुर-जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी शनिवार को प्रातः 7 बजे से 8:30 बजे तक जौनपुर स्थित नईगंज के विभिन्न गलियों के विद्युत, पानी, सफाई,सड़क,नाली, डूडा आदि कार्यो का निरीक्षण किया तथा ई0ओ0 नगर पालिका संजय शुक्ला को टूटे हुए नाली तथा जगह.जगह सड़क किनारे लगे गन्दगी को साफ कराने के साथ ही नाली निर्माण कराने का व सफाई प्रतिदिन कराने का निर्देश दिया साथ ही सड़क पर जानवर बंाधने वालो व गिट्टीए बालू ,ईट सड़क पर रखने वालो आदि को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया तथा सड़क पर लगे विद्युत तार को ठीक कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह को नाला के पास एवं सामने के जमीन मालिकों से बात कर इंटर लाकिंग नाला अवरोध को समाप्त कराने का निर्देश दिया। ई0ओ0 नगर पलिका संजय शुक्ला को सड़क पर बहने वाले पानी की टोटी लगवाए तथा 300 मीटर इंटरलाकिंग सड़क खराब पाये जाने पर ठेकेदार से 8.26 लाख रूपये वसूली करने तथा प्राथमिकी दर्ज कराने पुनः इंटरलाकिंग कराने का निर्देश दिया। भ्रमण के दौरान कई गलियों में आज भी सफाई न कराने पर नाराजगी व्यक्त किया। पी0ओ डूडा एम0पी0सिंह को सड़क एवं नाली बनवाने तथा रामसेवक यादव के घर के सामने सड़क पर सी0सी0 नाली को पुनः बनवाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर नगर पालिका द्वारा कैम्प लगाकर समस्याओं के निदान के लिएए जलकल टैक्स जमा करने एवं नया कनेक्शन लेने तथा जन्मए मृत्यु प्रमाण.पत्र बनाने का कार्य किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर ज्ञानेन्द्र सिंहए उपस्थित रहें।