पूर्व कांग्रेस विधायक का दावा, AAP ने मंत्री पद की पेशकश की थी

नई दिल्ली : आप के पूर्व विधायक द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कांग्रेस के छह विधायकों को तोड़ने के आरोप के बाद कांग्रेस के एक पूर्व विधायक ने आरोप लगाया है कि आप के एक वरिष्ठ नेता ने समर्थन के बदले उन्हें मंत्री पद की पेशकश की ।
ओखला से कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान ने दावा किया है कि उनकी उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ एक बार और आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह के साथ पिछले वर्ष दो बार बैठक हुई । खान के दावों को खारिज करते हुए सिंह ने उन्हें साक्ष्य मुहैया कराने की चुनौती दी ।
खान ने कहा, ‘वह (सिंह) कहते हैं कि वह खरीद-फरोख्त में शामिल नहीं थे । मेरी एक मुलाकात मनीष सिसोदिया जी और दो बार संजय सिंह से नोएडा में हुई। उन्होंने समर्थन के बदले मुझे कभी भी धन की पेशकश नहीं की बल्कि मंत्री पद और पांच विधायकों को विभिन्न बोर्ड के अध्यक्ष पद की पेशकश की ।’ ओखला के पूर्व विधायक ने कहा कि उन्होंने अपने एवं सिंह के बीच वार्ता को रिकॉर्ड कर लिया है और बातचीत को सार्वजनिक करेंगे ।
उन्होंने कहा, ‘मैं साक्ष्य को निश्चित रूप से सार्वजनिक करूंगा । मैं पीछे हटने को तैयार नहीं हूं । अब संजय सिंह ने भी स्वीकार किया है कि उन्होंने मुझसे मुलाकात की ।’ खान ने कहा कि सिंह ने उन्हें निर्देश दिया था कि जब तक कुछ ठोस सामने नहीं आए तब तक वह दोनों के बीच बातचीत को सार्वजनिक नहीं करें ।
खान ने कहा, ‘उन्होंने (सिंह) ने कहा कि अगर आप पार्टी छोड़ रहे हैं.. हमें मालूम है कि चुनाव लड़ना काफी खर्चीला है। उस मुद्दे पर भी हम सोचेंगे ।’ उन्होंने कहा, ‘उन्होंने यह भी कहा कि बातचीत को कमरे के बाहर नहीं जाना चाहिए क्योंकि आप के कुछ वरिष्ठ नेता नहीं चाहते कि हम कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाएं । इसलिए जब तक इस पर ठोस काम नहीं होता मामले को सार्वजनिक नहीं किया जाना चाहिए ।’भाषा