जौनपुर में फासी के फंदे पर झूलती मिली तीन लाश ,सनसनी
जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के समेशरा गांव में समाजिक प्रताड़ना से तंग आकर एक मासूम बच्ची समेत तीन लोग फासी के फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दिया है। इस सनसनी खेज वारदात की खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनो शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
चंदवक थाना क्षेत्र सतमेशरा गांव के निवासी कामता राजभर की पत्नी की मौत एक वर्ष पूर्व हो गयी थी।उसके एक लड़की एक लड़का है दोनो की शादी हो चुकी है दोना मुंबई में ही रहते है। उधर उसकी चचेरी बहन पूनम राजभर के ससुराल वालो ने भूतप्रेत की बाधा के चलते छोड़ दिया था। एक साल से वह माईके में ही रह रही थी। इसी बीच चचेरी भाई- बहनों में प्रेम सम्बध स्थापित हो गया। जब इसकी भनक गांव वालों को हुई तो उसका सामाजिक बष्हिकार करना शुरू कर दिया। कुछ दिन पूर्व गांव में इस बात को लेकर पंचायत हुआ।पंचायत में साफ फैसला हुआ कि या तो दोनो गांव छोड़ दे या यह सम्बध की समाप्त कर दे। आज कामता राजभर 34 वर्ष पूनम राजभर 30 वर्ष और पूनम की तीन वर्षिय बेटी इच्छा का शव एक कमरे के भीतर छत से लटकता पाया गया। एक साथ तीन शव फांसी पर लटकता देख पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। सूचना मिलते ही चंदवक थानाध्यक्ष श्रीकांत राय पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर मामले की जांच भी शुरू कर दिया गया है। थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों के बातो को प्राथमिकता देते हुए बताया कि यह प्रथम दृष्टया आत्महत्या ही प्रतीत हो रहा है।