लैंड बिल पर विपक्ष का हल्ला बोल, राष्ट्रपति भवन की तरफ कूच

मोदी सरकार को चुनौती, अब होगी आर-पार की लड़ाई
भूमि अधिग्रहण बिल विपक्ष का मार्च शुरू हो गया है। कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के सभी सांसद इस बिल के खिलाफ मार्च में शामिल है।
इसके अलावा सीपीआई, जदयू, तृणमूल कांग्रेस समेत दूसरे दल भी इस मार्च में शामिल है। भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ अपनी असहमति से विपक्षी दल राष्ट्रपति के सामने अपनी बात रखने जा रहे हैं। इससे पहले राज्यसभा में इस बात को लेकर हंगामा मच चुका था।
शुरूआत में यह बात भी सामने आ रही थी कि पुलिस ने इस मार्च को किए जाने की इजाजत नहीं दी है। बात में इस मार्च को दिल्ली पुलिस ने अपनी इजाजत दे दी थी।