सातवें वेतन आयोग का गठन हुआ, 18 महीने में देगी सिफारिशें

नई दिल्ली : सरकार ने शुक्रवार को बताया कि सातवें वेतन आयोग का गठन कर दिया गया है और इसे गठन से 18 महीने के अंदर अपनी सिफारिशें देनी है।
लोकसभा में रमेश चंद्र कौशिक और विसेंट पाला के प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि भारत सरकार ने 28 फरवरी 2014 के संकल्प के तहत सातवें वेतन आयोग का गठन कर दिवया है। इसके अध्यक्ष अशोक कुमार माथुर, पूर्णकालिक सदस्य विवेक राय, अंशकालिक सदस्य रथिन राय और सचिव मीना अग्रवाल हैं।
उन्होंने कहा कि आयोग को अपने गठन की तिथि से 18 महीने के अंदर अपनी सिफारिशें देनी हैं।
जेटली ने कहा कि केंद्र सरकार के कार्यालयों में सप्ताह में कार्यदिवसों की संख्या 6 से घटाकर 5 करने या केंद्र सरकार के कर्मचारियों के सेवानिवृति की आयु 58 वर्ष करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।भाषा