नए घर में शिफ्ट होने से पहले केजरीवाल ने AC हटाने को कहा
केजरीवाल जल्द ही नए घर में शिफ्ट होने वाले हैं।
नई दिल्ली।पीटीआई।
आम आदमी की अपनी इमेज को बरकरार रखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोक निर्माण विभाग को उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस में 6 फ्लैगस्टाफ रोड के अपने घर से एयरकंडीशन हटाने को कहा है। केजरीवाल जल्द ही यहां शिफ्ट होने वाले हैं।
केजरीवाल की मांग ने हालांकि, विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को एक अजीब स्थिति में डाल दिया है। दरअसल, एयरकंडीशन हटाए जाने के बाद फोर बैडरूम के आवास की दीवारों में बड़ी-बड़ी जगहें खाली हो जाएंगी, जिसे बाद में या तो खिड़की बनाकर या किसी दूसरे अस्थायी इंतजाम से ढकना होगा।
केजरीवाल के नए आवास में 2 लॉन, एक ड्रॉइंग और डाइनिंग एरिया और दो सर्वेंट क्वॉर्टर हैं। यह दिल्ली विधानसभा के स्पीकर का आधिकारिक आवास है और पहले यहीं दिल्ली के पूर्व स्पीकर, कांग्रेस नेता प्रेम सिंह थे।एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, 'सीएम ने हमसे सभी एयरकंडीशन हटाने को कहा है, जो हमारे लिए बड़ी चुनौती होगी। हमें एयरकंडीशन की जगह वहां खिड़कियां या कुछ और इंतजाम करने होंगे जिससे दीवार में बनी खाली जगहों को ढका जा सके।'
इससे अलग, मुख्यमंत्री ने घर की मरम्मत के लिए ज्यादा धन और वक्त बर्बाद नहीं करने को कहा है। केजरीवाल घर में बिल्कुल भी बदलाव नहीं चाहते हैं। उन्होंने एक सिंगल कोट वाइट वॉश के लिए भी मना कर दिया है।एक अधिकारी ने कहा, 'हालांकि, उन्हें आवास दोबारा पुताई के बाद साफ अवस्था में ही मिलेगा क्योंकि एक साल से भी ज्यादा वक्त से यह खाली ही है।'
घर की मरम्मत और साज सज्जा का काम अंतिम चरण में है और अगले 2 दिनों में यह रहने के लिए पूरी तरह तैयार हो जाएगा।
सूत्र बता रहे हैं कि दिल्ली सचिवालय के अपने आवास में लगे एयरकंडीशन को केजरीवाल ने स्विच ऑन भी नहीं किया है।
नई दिल्ली विधानसभा सीट से विधायक केजरीवाल पिछली बार मुख्यमंत्री बनने पर तिलक लेन के आवास में रहे थे।