'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Thursday, 19 March 2015


ज्ञानमयी गीत , भजन सुन श्रोता हुए भाव विभोर

सतहरिया(जौनपुर)। मुँगरा बादशाहपुर के सार्वजनिक इण्टर कालेज में स्थानीय शाखा प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में तीन दिवसीय संगीतमय राजयोग शिविर का आयेाजन किया गया है। कार्यक्रम में गीत, नृत्य व भजन द्वारा गीता ज्ञान का बोध कराया गया। चल रहे शिविर में दूसरे दिन उक्त विद्यालय के भाई-बहनों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक व अद्भुत ज्ञानमयी गीत व नृत्य देख श्रोता प्रसन्नचित्त हो गये। संगीत व भजन के माध्यम से जीवन जीने की कला तथा परमात्मा व जीवात्मा के सम्बन्ध को समझाया गया। परमात्म ज्ञान, नर से नारायण व अच्छे इंसान बनने के सारे सद्गुण राजयोग में निहित हैं। इसे हृदयंगम करना सफल जीवन में अचूक दवा है। बहनों में गीतांजली, दीपिका, प्रिया, ज्योति, डाली, प्रियंका, प्रिया मौर्या व प्रिया गुप्ता आदि द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत व नृत्य को लोगों ने सराहा। माउण्ट आबू से आये हुए भ्राता बी. के. अविनाश ने गीत के माध्यम से ईश्वर के परिचय में ‘‘सबका मालिक एक है क्यूं बंटा हुआ संसार है, सब कहते हैं सारी दुनिया अपना ही परिवार है’’ सुन दर्शक ईश्वर भक्ति में डूब गये। बौद्ध, अल्लाह, क्रिश्चियन, गुरु नानक, साँई बाबा व भगवान राम के रूप में प्रियांशी, प्राची, सोनाली व रिमझिम आदि कलाकारों द्वारा प्रस्तुतीकरण पर दर्शक आत्म चिन्तन करने के लिए विवश हो गये। सभी धर्मों के मालिक एक हैं जो निराकारी व ज्योति बिन्दु समान हैं जिसे हम सभी धर्मों के लोग पूजा करते हंै। इस कार्यक्रम के माध्यम से बताया गया कि यही मानवीय गुणों को विकसित करने में मील का पत्थर है। समूचा कायक्रम सेन्टर संचालिका बहन अनीता की देख-रेख में चल रहा है। संस्था की मनोरमा दीदी, श्रद्धा, दीपा रजनी, श्वेता, सोनी व बिन्दू तथा भाइयों में पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह, रवि कुमार, विजय भाई श्याम भाई आदि बहन एवं भाई सहित भारी संख्या मंे जन सैलाब मौजूद था।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *