जौनपुर। शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के क्रियान्वयन में हो रही घोर लापरवाही के संदर्भ में जनपद के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने सदर विधायक नदीम जावेद के प्रतिनिधि खुर्शीद अनवर को ज्ञापन सौंपा। उक्त अधिनियम को 31 मार्च तक पूर्णरूपेण लागू हो जाना चाहिये था परन्तु दुर्भाग्य से अभी तक समतापरक एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने में हमारी व्यवस्था बहुत पीछे है जिसके कारण कमजोर वर्गों के अनुसूचित जाति, जनजाति, मुस्लिम, अन्य पिछड़ा वर्ग आदि के बच्चे प्रभावित हो रहे हैं। इस पर विधायक प्रतिनिधि ने आश्वासन दिया कि विधायक जी के माध्यम से विधानसभा सत्र के प्रश्नकाल करायेंगे। ज्ञापन देने वालों में रमेश यादव, मनीष कुमार, अजीत, साने, रामजी, मेंही लाल सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता रहे।