'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Friday, 20 March 2015


शहीद स्मृति सभा का आयोजन 23 मार्च को

जौनपुर। शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव के 84वें बलिदान दिवस पर शहीद स्मृति सभा का आयोजन सुनिश्चित हुआ है जो 23 मार्च दिन सोमवार की शाम 5 बजे कोतवाली चैराहा पर होगा। इस आशय की जानकारी देते हुये आयोजन समिति ‘लोक चेतना मंच’ के अध्यक्ष विमल सिंह ने बताया कि इसके पहले प्रातः 7 बजे सब्जी मण्डी में स्थित भगत सिंह पार्क में सरदार भगत सिंह की प्रतिमा प र माल्यार्पण होगा। इसी क्रम में महासचिव तनवीर अब्बास शास्त्री, उपाध्यक्षद्वय कामरेड जय प्रकाश सिंह एडवोकेट व सुभाष कुशवाहा ने लोगों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *