'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Thursday, 19 March 2015


फिर विवादों में स्मृति ईरानी, अनिल काकोदकर ने इस्तीफा दिया


नई दिल्ली 
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी मोदी सरकार की सबसे ज्यादा विवादों में रहने वाली मंत्री बनती जा रही हैं। अब उनके नाम एक और विवाद जुड़ गया है, जो उनके मंत्रालय से संबंधित है। आईआईटी बॉम्बे के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष अनिल काकोदकर ने इस्तीफा दे दिया है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक जानेमाने परमाणु वैज्ञानिक काकोदकर ने सरकारी दखलअंदाजी के चलते पद छोड़ा है। 
इस मसले को विपक्षी कांग्रेस ने राज्यसभा में उठाया और सरकार से सफाई की मांग की है। जीरो आवर में मामला उठाते हुए राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि यह गंभीर चिंता का विषय है कि शिक्षा संस्थानों के उच्च पदों पर बैठे लोग एचआरडी मिनिस्टर स्मृति ईरानी से मतभेदों के चलते इस्तीफा दे रहे हैं। आजाद ने पूछा कि काकोदकर ने इस्तीफा क्यों दिया और बोर्ड के सदस्यों व मंत्री के बीच ऐसा क्या हुआ कि उन्हें इस्तीफा देना पड़ा। खबर है कि काकोदकर ने तीन नए सदस्यों की नियुक्ति को लेकर पद छोड़ा है। 
आजाद ने आरोप लगाया कि यह पहली बार नहीं है जब ऐसा मामला सामने आया है। उन्होंने आईआईटी दिल्ली के निदेशक आर शेवगांवकर के इस्तीफे और दिल्ली यूनिवर्सिटी के वीसी से शिक्षा मंत्री के मतभेदों की मिसाल देते हुए कहा, 'हमें लगता है कि सरकार की ओर से बहुत ज्यादा दखल दिया जा रहा है और इनकी वजह से उच्च गुणवत्ता के संस्थान बंध गए हैं। सरकार को सफाई देनी चाहिए कि इन संस्थानों से आ रहे इस्तीफों की वजह क्या है।'
आम आदमी पार्टी ने भी एक बयान जारी कर इस मसले पर सरकार से जवाब मांगा है। पार्टी ने कहा है कि उच्च शिक्षा की गुणवत्ता लगातार गिर रही है और बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए सरकार इन शिक्षा संस्थानों का राजनीतिकरण कर रही है, जो अनिल काकोदकर के मामले में एक बार पिर सामने आया है। 
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार संघ के चुनिंदा लोगों को शिक्षा व्यवस्था में शामिल करके अपनी विचारधारा को फैलाना चाहती है।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *