खौफनाक: बेटे के मुंह में डाला जलता कोयला
एजेंसियां|
वाराणसी
पिता अपने बच्चों की पिटाई करते हैं, कुछ उनके भले के लिए तो कुछ उनकी शैतानियां कम करने के लिए। यूपी के एक पिता ने अपने बेटे की इस कदर पिटाई की, जिसे सुनकर हर किसी की रूह कांप गई।
मंडुआडीह में नशे में धुत एक पिता को यह भी याद नहीं रहा कि इतना जुल्म करके वह अपने बेटे की नजर में हमेशा के लिए हैवान बन जाएगा।
आदमी ने पहले 12 साल के बेट की जमकर पिटाई की और मन नहीं भरा तो जबरन उसके मुंह में जलता हुआ कोयला डाल दिया। जान बचाने के लिए बेटा घर से भाग निकला।
गुरुवार सुबह सदर कोतवाली इलाके में घाट स्टेशन के पास रेलवे लाइन के किनारे उसे कुछ लोगों ने एक खेत में बेहोश पाया। उसकी गंभीर हालत देखते हुए तुरंत अस्पताल भेजा गया जहां उसका इलाज किया गया।
कुछ देर बाद उसे होश आया तो उसने अपना नाम अर्जुन राम (12) बताया। उसने बताया, 'मां मर चुकी है। मंडुवाडीह के ही एक होटल में मैं काम करता था। मेरी कमाई के पैसे की पापा शराब पी जाते थे। इसी वजह से मैंने होटल पर काम छोड़ दिया।'
उसके बताया कि बुधवार रात वह घर में सोया था। इसी दौरान उसके पिता नशे में धुत होकर घर लौटे और पीटने लगे। उसके बाद जलता हुआ कोयला मुंह में डाल दिया। वह घर से भागकर रातभर मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पर ही बैठा रहा। घर लौटने पर पिता की मार का फिर डर था।
वह इतना डरा हुआ था कि सुबह बलिया पैसेंजर ट्रेन में चढ़ गया। गाजीपुर घाट स्टेशन के पास ट्रेन धीरी हुई तो वह उतर गया। इसी दौरान, उसके मुंह में तेज दर्द हुआ और बेहोश हो गया। कोतवाली प्रभारी श्रीप्रकाश दुबे ने बताया कि मामले की जानकारी मंडुवाडीह पुलिस को दे दी गई थी। आगे की कार्रवाई वहां से होगी।