'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Tuesday, 17 March 2015


खानपान के परिवर्तन से मुख व दंत रोगी की संख्या बढ़ीः डा. गौरव प्रकाश मौर्य

प्राथमिक विद्यालय रजमलपुर में आयोजित शिविर से 5 सौ लोग हुये लाभान्वित
जौनपुर। जनपद के रजमलपुर गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय पर मंगलवार को निःशुल्क परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ जहां 5 सौ से अधिक लोगों के दांत का परीक्षण दंत रोग विशेषज्ञ डा. गौरव प्रकाश मौर्य व डा. तूलिका मौर्या ने किया। इस मौके पर डा. गौरव प्रकाश ने बताया कि आज खानपान के परिवर्तन के चलते मुख एवं दंत रोगी की संख्या बढ़ रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार विश्व में 90 प्रतिशत से अधिक लोग मुख व दंत रोगों से पडि़त हैं जिनमें सबसे अधिक संख्या भारत में है परन्तु जानकारी के अभाव में दंत रोगों की संख्या 5 प्रतिशत है। इसी क्रम में डा. तूलिका मौर्या ने बताया कि अधिकतर लोग दांत का उपचार सही समय पर नहीं करा पाते जिसके चलते समस्या बढ़ती है। इसके लिये हर 6 माह पर दंत चिकित्सक से सम्पर्क करना चाहिये। इस दौरान बताया गया कि 20 मार्च को केयर डेंटल स्पेशयलिटी सेण्टर रूहट्टा पर निःशुल्क मुख स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन सुनिश्चित हुआ है। आज के शिविर में मोहित शर्मा, अजीत विश्वकर्मा, संजय मौर्या, सतीश यादव, नवीन कुमार, विजय पटेल, सरोजा देवी, सीमा सिंह, शिवम सिंह सहित अन्य लोग का योगदान सराहनीय रहा। अन्त में जिला पंचायत सदस्य जिलेदार यादव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार जताया।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *