
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को हुई यूपी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। अब इस परीक्षा को रद्द कर दिया है। डीजीपी एके जैन ने पेपर लीक होने की पुष्टि की थी। रविवार को इस परीक्षा को रद्द न करने की बात की गई थी।
पेपर लीक होने के बाद रविवार को इस परीक्षा को दूसरे सेट के प्रश्न पत्रों के साथ कराया गया था। पेपर लीक होने से शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने वाले छात्रों ने खूब कोहराम मचाया था।
सोमवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने डीजीपी को तलब किया। उसे बात करने के बाद उन्होंने इस परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया है। माना जा रहा है कि मामले को बढ़ने से बचाने के लिए मुख्यमंत्री ने ऐसा किया।
अभी आ रही सूचनाओं के अनुसार यह पेपर लखनऊ स्थित आलमबाग के एक स्कूल से लीक हुआ था। आलमबाग के आदर्श भारती के स्कूल के संचालक ने दो अध्यापकों के साथ मिलकर पेपर का फोटो खीचा था। इसके बाद इसे वाट्सअप पर भेज दिया गया था। गिरफ्तार हुए इन तीनों लोगों से बातचीत चल रही है।
कल नहीं कैंसिल हुआ था पेपर

रविवार को जब पेपर के लीक होने की बात आई थी तब डीजीपी ने बताया कि जांच के लिए कई टीमें गठित की गई थीं। बाद में प्रशासन ने पेपर रद्द न करने की बात की थी
परीक्षा के लिए राजधानी में 148 केंद्र बनाए गए हैं। आयोग से मिली जानकारी के अनुसार दो पाली में होने वाली इस परीक्षा में राजधानी के इन केंद्रों पर लगभग 70 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से 11.30 और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक हुई।