एयरक्राफ्ट उड़ाकर किया जागरूक
जौनपुर। नगर में उस समय लोग आश्चर्यचकित रह गए जब सद्भावना पुल पर रविवार को अचानक एयरक्राफ्ट उड़ने लगा। आधे घंटे तक आसमान में उड़ाकर विशेषज्ञों ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान स्वच्छ गोमती अभियान के तहत लोगों को नदी के प्रति जागरूक किया। स्वच्छ गोमती अभियान अविरल गोमती के तहत वाराणसी के ऐरो मॉड¨लग क्लब के सदस्य अपने साथ एयरक्राफ्ट लेकर पहुंचे थे। लोगों को जागरूक करने की दिशा में उसको उड़ाया गया। सद्भावना पुल पर हवाई जहाज ने बकायदा रनवे लिया। इसके बाद आसमान में करीब आधे घंटे तक हैरतअंगेज करतब दिखाए। इससे उधर से गुजरने वाले लोग बरबस वहां रूक जाते रहे। धीरे-धीरे सद्भावना पुल पर भारी भीड़ हो गई। कालमेटो नाम के इस एयरक्राफ्ट ने हवा में 360 अंश का गोल चक्कर लगाया, उल्टा उड़ने की कला व अन्य स्टाइल में प्रदर्शन किया। इस एयरक्राफ्ट की रफ्तार 100-150 किमी प्रतिघंटे की है। इस दौरान आए विशेषज्ञ तुलसीकांत झा ने बताया कि एयरक्राफ्ट एक प्रकार की कला है। बस इसे सीखने की इच्छा होनी चाहिए। नान टेक्निकल क्षेत्र से आने वाले लोग भी एयरक्राफ्ट बना सकते है। हवा में प्लेन उड़ाने के शौकीनों के एयरक्राफ्ट प्रशिक्षण बहुत ही आवश्यक है। वह स्वयं एमए समाजशास्त्र के छात्र हैं। इस मौके पर हरिराज वैश्यवार, समीर आदि मौजूद रहे।
