'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Monday, 30 March 2015

भाजपा की सदस्यता पूरा करने वाले सम्मानित

जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिला मण्डल फोरम की एक बैठक अन्तिम सदस्यता समीक्षा देवकी नन्दन डेण्टल कालेज के सभागार में जिलाध्यक्ष हरिश्चन्द सिंह की अध्यक्षता में हुई। मुख्य अतिथि जिला प्रवासी व वाराणसी के पूर्व मेयर कौशलेन्द्र सिंह ने कहा कि सदस्यता 31 मार्च को समाप्त हो रही है। सभी कार्यकर्ता व नेता अपनी अपनी सदस्यता अपने मण्डल अध्यक्षों के पास तुरन्त जमा कर दें। जो जिले के माध्यम से दो अप्रैल को काशी प्रान्त की बैठक में जमा कर दिया जायेगा। उन्होने कहा कि यह दीन दयाल उपाध्याय का कर्म क्षेत्र है। यहां के कार्यकर्ताओ ने साढ़े तीन लाख सदस्य बनाकर पूरे प्रदेश में जनपद का नाम रोशन किया है। जिला सदस्यता प्रमुख सुशील उपाध्याय ने कहा कि कार्यकर्ता मेहनत कर जिले का लक्ष्य पूरा कराया। जिन मण्डलों से सदस्यता पूरी करायी गयी उन मण्डल अध्यक्षों को जिला प्रवासी व जिलाध्यक्ष ने अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। जिले के सबसे अधिक सदस्य बनाने वालों को भी सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में रमेश सिंह ब्लाक प्रमुख, डा0 नृपेन्द्र सिंह,डज्ञश्र0 अजय सिंह, सुधाक उपाध्याय, प्रमोद यादव, रविन्द्र सिंह, प्रहलाद सिंह, ओम प्रकाश सिंह, सन्तोष कन्नौजिया, सुशील सिंह , दीपिका सिंह आदि को सम्मानित किया गया। बैठक में सरदार सिंह, गिरीश यादवश् राजेश कुमार श्रीवास्तव बच्चा भइया, अनुपमा राय, राजवीर सिंह दुर्गवंशी, सभी जिला पदाधिकारी व मण्डल अध्यक्ष मौजूद रहे।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *