घर में शौचालय न होने से नाराज, दुल्हन छोड़ गई ससुराल

जौनपुर: ससुराल में शौचालय नहीं होने के कारण अब तक कई दुल्हनों ने अपने ससुराल को अलविदा बोल दिया है। एक ऐसा ही ताजा मामला उत्तर प्रदेश में भदोही के चकबीरा गांव से आया, जहां शादी के बाद ससुराल पहुंची नवविवाहिता घर में शौचालय नहीं होने पर नाराज हो गई और अपने भाई को बुलाकर मायके लौट गई।
दुल्हन ने साफ तौर से बोल दिया कि जब तक घर में शौचालय नहीं बनेगा, वह वापस ससुराल नहीं आएगी। इसकी जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी पहुंचे और विवाहिता की ससुराल में शौचालय का निर्माण शुरू करा दिया। औराई थानाक्षेत्र के चकबीरा गांव निवासी अनिल शर्मा पुत्र प्रेमशंकर शर्मा की मंगलवार को वाराणसी निवासी खुशबू शर्मा से शादी हुई।
इससे पहले यू.पी. के फैजाबाद में फरवरी 2015 को रीना ने अपने पति का घर इसलिए छोड़ दिया था क्योंकि उसके घर में शौचालय नहीं था। वहीं, दिसम्बर 2014 में मिर्जापुर जिले के एक गांव में एक दुल्हन ने ससुराल में शौचालय न होने पर शादी करने से इंकार कर दिया था और घर आई बारात को बिन दुल्हन लिए बैरंग लौट जाना पड़ा था।