'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Saturday, 14 March 2015


एक से अधिक मतदाता सूची में न हो नाम

जौनपुर । उप जिला निर्वाचन अधिकारी गंगाराम गुप्त की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लांच किये गये राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली में शोधन एवं प्रमाणीकरण के सम्बन्ध में आधार कार्ड को निर्वाचक नामावलियों से लिंक कराये जाने के सम्बन्ध में आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों को विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विधान सभा स्तर पर राजनैतिक दलों द्वारा प्रत्येक बूथ पर बूथ लेविल एजेन्ट की लिस्ट उपलब्ध करायेगें, पहले से नियुक्त बीएलओ बने रहेगें जब तक की उनके नियुक्ति पर किसी राजनैतिक दल द्वारा आपत्ति नहीं हो। एक से अधिक स्थानों पर दर्ज मतदाता द्वारा स्वैच्छिक प्रगटन सम्बन्धी घोशणा पत्र भरना, बूथ लेविल एजेन्ट एव ंबूथ लेविल वालिन्टियर्स का संक्रिय योगदान अपेक्षित कराया जाना, मीडिया को सक्रिय एवं नियमित जानकारी उपलब्ध कराना, सिविल सोसाइटी, एनजीओ, एनएसएस एवं नेहरू युवा केन्द्र से सहयोग प्राप्त करना, युवाओं , समुदाय आधारित संगठनों का सहयोग प्राप्त करना, स्थानीय निकायों का इस कार्यक्रम में सहयोग प्राप्त करना होगा। यदि किसी व्यक्ति का नाम एक से अधिक स्थान पर मतदाता सूची में है तो उसे कटवा लें अन्यथा लोक प्रतिनिधित्व की धारा 1950 के तहत कार्यवाही की जायेगी। बैठक में उपस्थित भाजपा के प्रतिनिधि नीरज गुप्ता द्वारा आधार कार्ड को बूथवार बनाये जाने का सुझााव दिया तथा सपा के प्रतिनिधि द्वारा अनुरोध किया गया कि आधार कार्ड बनाये जाने की प्रक्रिया को और सुगम और सरल बनायाज जाय तथा आधार कार्ड के वितरण की समुचित ब्यवस्था की जाय। उन्होंने डाक अधीक्षक को आधार कार्ड को संबंधित तक समय से पहुचाने का निर्देश दिया। बैठक में श्यामबहादुर पाल महासचिव सपा, अतीश कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, डाॅ0 सत्येन्द्र सिंह अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल, पीआरनागर बसपा, सुशील श्रीवास्तव सपा, नीरज गुप्ता भाजपा, किशन शंकर रघुवंशी सीपीआईएम, मानिक चन्द्र सेठ भाजपा, मोतीलाल विन्द भरा0कां, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी रमाकान्त राम उपस्थित रहे।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *