'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Tuesday, 17 March 2015


दुनिया की टॉप इकॉनमी बनने के मौके का फायदा उठाए भारत : लागार्डी

आईएमएफ प्रमुख क्रिस्टीन लागार्डी
 नई दिल्ली
भारत को दुनिया की टॉप इकॉनमी बनने का मौका नहीं गंवाना चाहिए। यह बात इंटरनैशनल मॉनिटरी फंड की चीफ क्रिस्टीन लागार्डी ने कही है। उन्होंने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को एक लिखित इंटरव्यू में कहा कि भारत को दुनिया की एक सबसे मजबूत इकॉनमी के रूप में उभरने का मौका है लेकिन इसके लिए नियोजित तरीके से सुधार की आवश्यकता है और भारत को अपने बाजार को दुनिया के लिए पूरी तरह से खोलने होंगे।
सोमवार से भारत दौरे पर आई लागार्डी ने ठहरी हुई अर्थव्यवस्था को ग्रोथ की रफ्तार देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और आरबीआई के गवर्नर रघुराम राजन की प्रशंसा की। उन्होंने ग्रोथ को रफ्तार देने के लिए वर्कफोर्स में महिलाओं को भारी संख्या में लाने का आह्वान किया।
टीओआई से बातचीत में लागार्डी ने कहा, 'वाकई में दुनिया की इकॉनमी में भारत अहम है। मुझे पूरा विश्वास है कि भारत के पास दुनिया की सबसे मजबूत इकॉनमी बनने का मौका है और मेरा यहां का दौरा यह संदेश देता है। इस मौका से फायदा उठाइये।'
आईएमएफ की प्रमुख ने सरकार की समावेशी योजना जन धन की भी प्रशंसा की कहा कि सब्सिडी व्यवस्था की सेहत सुधारने के लिए जन धन, आधार और मोबाइल त्रिक बहुत ही अहम कदम है।
उन्होंने कहा, 'सब्सिडी का मकसद गरीबों की मदद करना है लेकिन अकसर मध्य वर्ग के लोग बीच में ही इसका फायदा उठा लेते हैं। इसलिए गरीबों को सीधे मदद के लिए जन धन (सभी के लिए बैंक खातें), आधार (सभी व्यक्ति के लिए विशिष्ट पहचान नंबर) और मोबाइल अहम कदम होंगे। उम्मीद है कि लागार्डी पीएम मोदी, वित्त मंत्री अरुण जेटली और अन्य मुख्य नीति निर्माताओं से अपने दौरे के दौरान मुलाकात करेंगी। उन्होंने अहम क्षेत्रों में सुधार को गति देने का आह्वान किया है।
उन्होंने कहा कि भारत को यदि निवेश चक्र में जान डालना है और तेज ग्रोथ के लक्ष्य को हासिल करना है तो इसे जटिल लेबर लॉ में बदलाव करना होगा जिससे कि युवा और महिलाओं को रोजगार मिल सके साथ ही साथ भूमि अधिग्रहण और अन्य मंजूरी की प्रक्रिया को आसान करना होगा। लागार्डी ने कहा, 'इस दिशा में इकॉनमी को आगे बढ़ाने से भारत को उच्च ग्रोथ और सालों तक आर्थिक स्थिरता बनाए रखने में मदद मिलेगी।'

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *