विश्व कप जीत के लिए किया हवन
जौनपुर । शहर के मां शारदा मैहर मन्दिर में भारतीय टीम को विश्व कप जिताने के लिए जाने माने देवी गीत गायक आशीष पाठक ने अपनी टीम सहित मां के दरबार के अर्जी लगायी। इस अवसर पर हवन किया गया। इस अवसर पर श्री पाठक ने अपने गीत में कहा कि विश्व कप भारत में फिर आयी हो, रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली जब जमके शत लगायी हो। इससे पूरे मन्दिर परिसर में श्रद्धालुओं से रहा नहीं गया और वे थिरकने पर मजबूर हो गये। गीत के बाद हवन पूजा का आयोजन किया गया। पाठक ने बताया कि इससे पहले 2011 में विश्व कप में उन्होने जब मां के दरबार में अपना गीत मैहर में गायी गीत तब गयी इण्डिया जीत तो लगी मां से प्रीत। तब इण्डिया वर्ड कप जीतकर भारत लौटी थी। इस अवसर पर रोहित गुप्ता, आलोक त्रिपाठी, पंकज, शंशाक, किरन श्रीवास्तव, प्रतीक, ओमकार, आकाश, सूरज, दीपक, संजय, प्रवीण, धीरज, सत्यदेव चैबे आदि मौजूद रहे । संचालन उदय सिंह ने किया।
