'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Tuesday, 17 March 2015

मिलिए 'अघोरी' बाबाओं से जो पीते हैं खून और खाते हैं इंसानी मांस 
मिलिए 'अघोरी' बाबाओं से जो पीते हैं खून और खाते हैं मांस
 नई दिल्ली। आपने 'अघोरी' बाबा का नाम सुना होगा... जिनका नाम लेते ही आंखों के सामने अजब-गजब डरावनी तस्वीर आ जाती है। लेकिन आप में से बहुत कम लोग जानते होंगे कि जितने अजब-गजब यह लोग होते हैं उतने ही उनकी अजब-गजब हरकतें और आदतें होती हैं इनकी। वैसे इतिहास कहता है कि आज से करीब 1000 साल पहले वाराणसी में 'अघोरियों' का जन्म हुआ था लेकिन आज इनकी संख्या काफी घट गई है। 
...खोपड़ी प्याला और मुर्दा निवाला.
 आईये आपको बताते हैं 'अघोरियों' के बारे खास बातें... 1. 'अघोरी' बाबा तंत्र-मंत्र करने वाले और श्मशान घाटों पर अपना जीवन बिताने वाले होते हैं। 2. 'अघोरी' बाबा इंसानी मांस भी खाने से परहेज नहीं करते हैं। 3.'अघोरी' बाबाओं को खोपड़ी का खून पीने और और जानवरों का सिर खाने में मजा आता है। 4. भारत में सबसे ज्यादा अघोरी बनारस में पाये जाते हैं, ऐसा कहा जाता है कि इन्हें भविष्य देखना आता है। 5. 'अघोरी' की पूजा बिना शराब और गांजे के पूरी नहीं होती है। 6. 'अघोरी' शवों को भी नहीं बख्शते, यह लाशों का प्रयोग अपनी पूजा और तंत्र-मंत्र में करते हैं। 7. आम तौर पर इनके शरीर पर कपड़े के नाम पर लंगोट होती है वैसे काफी लोग नग्न अवस्था में भी घूमते हैं। 8. 'अघोरी' के शरीर धूल-मिट्टी से सने होते हैं। 9. यह वैसे किसी को जानबूझकर छेड़ते नहीं हैं लेकिन अगर यह किसी के पीछे पड़ गये तो फिर वो इनके प्रकोप से बच नहीं पाता है। 10. वैसे मान्यता है कि 'अघोरी' बाबा किसी को अगर आशीर्वाद देते हैं तो वो इंसान हमेशा सुखी होता है।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *