'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Thursday, 19 March 2015


समाजसेवा के लिये संकल्प लें लोगः राम प्रताप

जौनपुर। जन कल्याण संस्था की हुरहुरी ग्राम इकाई का गठन हुआ जहां प्रदेश अध्यक्ष राम प्रताप सिंह की अध्यक्षता में महेन्द्र प्रताप सिंह को संरक्षक, दिनेश सिंह को अध्यक्ष व लाल बहादुर को मंत्री चुना गया। इस मौके पर मुख्य वक्ता प्रदेश अध्यक्ष ने अनुशासन, समाजसेवा के लिये संकल्पित रहने व किसान हित तथा नारी सशक्तिीकरण पर प्रकाश डालते हुये उन्होंने कहा कि संस्था की स्थापना समाज में फैली कुरीतियों व बुराइयों को दूर करने, असहायों की सहायता करने तथा शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं से वंचितों को सहयोग करने के लिये की गयी है। उन्होंने कहा कि यह कार्य अच्छे इरादों वाले कुछ लोगों द्वारा ही पूर्ण किया जा सकता है। इसके लिये बेहतर लोगों की टीम तैयार करना होगा। इसमें शासक, प्रशासक, किसान, पत्रकार, व्यापारी, शिक्षक, विद्यार्थी अधिवक्ता आदि का सहयोग आवश्यक है। नारी सशक्तीकरण पर प्रकाश डालते हुये कहा कि समाज में महिला पुरूष को बराबर का दर्जा मिलना चाहिये। महिलाओं को सुरक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। नारी को अपने मर्यादा का ध्यान रखने की आवश्यकता है तो पुरूष वर्ग को नारी की मर्यादा की रक्षा की जिम्मेदारी बनती है। इस अवसर पर विकास सिंह, आलोक सिंह, लालचन्द यादव, महेन्द्र यादव, राजेश यादव उपस्थित रहे।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *