'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Wednesday, 18 March 2015

तहसील दिवस :223 में मात्र 7 लोगो को मिला न्याय


जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता मेें केराकत तहसील में तहसील दिवस का आयोजन किया गया जिसमें 223 व्यक्तियों ने प्रार्थना पत्र दिया जिसमें मौके पर 07 प्रार्थना पत्रो को निस्तारित किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश कुमार यादव के निर्देशन में चिकित्सकों की टीम ने जॉचकर 07 विकलंाग प्रमाण पत्र मौके पर ही जारी किया तथा 06 व्यक्तियों को जिला मुख्यालय जॉच के लिए भेजा एक प्रर्थना पत्र निरस्त किया गया। इस प्रकार कुल 15 प्रर्थना पत्र निस्तारित किया गया। जिलाधिकारी ने 16 अधिकारियों की टीम भेजकर विगत तहसील दिवस के निस्तरित प्रकरणों की जॉच कराया। जिसमें 06 प्रकरण की जॉच आख्या मौके पर आयी तथा सही पायी गयी। जिलाधिकारी ने पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि जमीन सम्बन्धी विवादो के निस्तारण के लिए टीम बनाकर कार्य कराया जाये इसके लिए लेखपाल एवं सेकेट्ररी को भी मौके पर भेजा जाय चकरोड़ आदि की नाप के बाद मानक के अनुसार मिट्टी एवं खड्ंजा का कार्य मनरेगा से कराया जाय। शिकायतो के निस्तारण की गुणवता की परख करने के बाद ही जिलास्तरीय अधिकारी अपनी संस्तुति के साथ ही भेजे। पुलिसक्षेत्राधिकारी अपनी संस्तुति के बाद ही थानाध्यक्षों के शिकायतो के निस्तारण को प्रेषित करेंगे। पुलिस अधीक्षक बी0पी0श्रीवास्तव ने अधिकारियो को आस्वस्थ किया की आप के साथ पूरा सहयोग पुलिस द्वारा दिया जायेगा सरकारी कार्य में बाधा डालने वालो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर सी0डी0ओ0 पी0 सी0 श्रीवास्तव, सी0एम0ओ0 डा0 दिनेश कुमार यादव, डी0एफ0ओ0 ए0के0सिंह, उप निदेशक कृषि अशोक उपध्याय, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा0 आई0ए0खान, उप जिलाधिकारी सुशील श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकारी ए0के0सिंह सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। 
जिलाधिकारी ने वरासत के चलाये जा रहे अभियान की हकीकत की जानकारी प्राप्त किया तथा प क 11 पर कटिग पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा बताया कि इस पर कटि़ग नही होनी चाहिये। उपजिलाधिकारी प्रकरण की जॉचकर ठीक कराये। कही ज्यादा वरासत के तो कही एक-दो-छः के ही प्रकरण पाये जाने पर जॉचकर रिर्पोट देने का निर्देश दिया।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *