जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष 5 घायल
जौनपुर नगर के लाईनबाजार थाना क्षेत्र के सैदनपुर गांव में तलाब की जमीन पर कब्जा करने को लेकर दो पक्षो में जमकर लाठी डण्डे ईट पत्थर चला और गोलियां चली । इस खूनी संघर्ष में दो पक्षो से पांच लोग जख्मी हो गये है। जिसमे एक की हालत काफी नाजुक बनी हुई है उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया है। सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
जौनपुर शहर से सटा सैदनपुर गांव में जमीनी विवाद में जमकर ईट पत्थर और गोलियां चली। इस खूनी जंग के पीछे तलाब की जमीन पर कब्जा करना बताया जा रहा है। घायल दयाराम के अनुसार आठ विस्वा जमीनी को लेकर विपक्षी राजदेव यादव से काफी दिनों से मुकदमा चल रहा था। दो दिन पूर्व कोर्ट ने मेरे पक्ष में फैसला दे दिया। मुकदमा जीतने के बाद मै अपने हिस्से की जमीन पर मिट्टी डाल रहा था। जिस पर विपक्षियों ने लाठी डण्डे से हमला करने के बाद असलहे से जमकर गोलियां चलाई है। इस संघर्ष में दयाराम यादव 50 वर्ष उसका पुत्र विवेक यादव 30 वर्ष दूसरे पक्ष से राजदेव यादव 60 वर्ष जयप्रकाश 30 अरूण यादव 24 घायल हो गया है। जिसमें दयाराम की हालत काफी नाजुक बनी हुई ।
एसपी बीपी श्रीवास्तव ने बताया कि इस खूनी जंग की खबर मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर घायलो को अस्पताल भेजने के बाद जांच में जुट गयी है। हलांकि एसपी ने गोली चलने की घटना से साफ इंकार किया है।
