'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Monday, 16 March 2015


बर्ड फ्लू वायरस से फैलने वाली बीमारी

जौनपुर । जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में सोमवार कलेक्ट्रेट शिकायत प्रकोष्ट में बर्ड लू संक्रामक रोग के लक्षण तथा बचाव के बारे में एक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा0 आईएखान ने बताया कि बर्ड फ्लू वायरस से फैलने वाली बीमारी है। यह सामान्यतः प्रवासी पक्षियों एवं पानी में रहने वाले बतखो से मुगियों मंे फैलती है। ये पक्षियों से मनुष्य मंे भी हो सकती है। बर्ड लू पक्षियों की एक बहुत खतरनाक बीमारी है और 48 घण्टों के भीतर 100 प्रतिशत तक पक्षियों की मृत्यु का कारण बन सकती है। उन्होने बताया कि बाहरी लक्षण मंे बहुत अधिक संख्या में पक्षियों का कम समय में मर जाना, अधिक संख्या मंे पक्षियों का एक साथ सुस्त हो जाना, आहार मंे अरूचि पक्षियों के पंखो को अचानक अािधक संख्या मंे गिरना, अण्डा उत्पादन में अचानक बहुत कमी हो जाना, सिर और मुह का फुल जाना, कलॅगी और लोलक का नीला पड़ जाना, पैरों का लडखडाना, गर्दन का घूम जाना या झटकना, टाॅगो पर खून के चकत्ते, लोलक और कलॅगी पर पानी तथा खून भरे हुए छाले पाये जाने पर बर्ड लू के लक्षण है। उन्होने कहा कि मुर्गी बर्ड लू के उपाय में मुर्गी फार्म में बाहरी व्यक्तियों को प्रवेश न करने दे। फार्म की समुचित सफाई एवं चूने का छिडकाव करे। काफी संख्या (50-100) मुर्गी की मृत्यु होती है तो निकटतम पशुचिकित्साधिकारी से सम्पर्क करे। मास एवं अण्डों को पूरी तरह पकाकर खाने से यह बीमारी नही फैलती है। उन्होनें बताया कि कार्यालय में 85 पी0पी0ई0 किट उपलब्ध है। बर्ड लू के लक्षण पाये जाने पर खून की जाॅच जानकारी मिलने पर वाराणसी तथा भोपाल भेजकर कराई जायेगी। जिलाधिकारी ने मुख्यपशुचिकित्साधिकारी सभी उप मुख्य चिकित्साधिकारी तथा पशुचिकित्साधिकारी को निर्देशित किया है कि अपने क्षेत्र के कुक्कुट पालक के फार्म पर जाकर निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी एवं रोकथाम के सुझाव दे एवं रात्रि निवास करे तथा कंट्रोल रूम को प्रतिदिन बीमारी के बारे में सूचना दे। डा0 राजेश कुमार सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है जिनका मोबाइल नम्बर 8858314387 तथा मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा0 आई0ए0खान के मो0 न0 8765957941 तथा तहसील सदर/मछलीशहर के पशुचिकित्साधिकारी डा0 एस0एन0सिंह के मो0 न0 9935508955, डा0 इतिरीस अंसारी बदलापुर का 9935744058, डा0 वरूण कुमार सुइथाकला/शाहगंज 9450825716, डा0 केदार नाथ केराकत 9415310933, देवेन्द्र यादव मडियाहू 9450344493 पर सम्पर्क कर सूचना दिया जा सकता है। डी0एफ0ओ0 ए0के0 सिंह को बाहरी पक्षियों के रोग आदि के बारे में तत्काल सूचना देने का निर्देश दिया गया है। उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 प्रसन्न कुमार को स्वास्थ्य विभाग सम्बन्धी सभी तैयारी करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पी0सी0श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *