नकल कराने लगाई जान की बाजी, अपनों तक पहुंचाई चिट
पटना. बिहार बोर्ड के मैट्रिक की परीक्षा में राज्यभर में डंके की चोट पर नकल की जा रही है। परीक्षा सेंटरों पर मेले जैसा नजारा है, जहां लोग अपने दोस्त, बेटे-बेटी, भाई-बहन या रिश्तेदार छात्र-छात्रा तक चिट पहुंचाने के लिए जमीन-आसमान एक कर रहे हैं। दूसरी और तीसरी मंजिल पर परीक्षा दे रहे छात्रों तक पर्चा पहुंचाने के लिए लोग जान-जोखिम में डालने से भी नहीं हिचक रहे हैं। हाजीपुर के परीक्षा केंद्र पर लोग चोरी कराने के लिए धड़ाधड़ कई मंजिलों की इमारत पर स्पाइडर मैन की तरह चढ़ जा रहे हैं। इसमें कितने लोग तो नीचे गिर जा रहे है, जिन्हें बुरी तरह चोट भी लगती है, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं।
।
