'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Wednesday, 11 March 2015


एक भिखारी जिसके पास है करोड़ों की संपत्ति


अपार्टमेंट की तस्वीर प्रतीकात्मक है

मुंबई

क्या आप किसी ऐसे भिखारी को जानते हैं जिसके पास करोड़ों की संपत्ति है? आइए आज हम आपको ऐसे एक भिखारी से मिलवाते हैं जिसका मुंबई में सिर्फ एक फ्लैट 80 लाख रुपये का है और वह हर महीने कम से कम 75,000 रुपये कमाता है।

चौंकिए मत, यह कोई झूठी खबर नहीं है। भले ही हम आप दिन-रात मेहनत करके इतना नहीं कमाते हों, लेकिन मुंबई के इस भिखारी के लिए यह कोई बड़ी बात नहीं है।


मुंबई का भारत जैन नाम का यह भिखारी अपनी दौलत के लिए खबरों में रहा है। भारत का सबसे धनी भिखारी भारत जैन मुंबई शहर की कई गलियों में भीख मांगा करता है। यह व्यक्ति छत्रपति शिवाजी टर्मिनस या आजाद मैदान में अकसर भीख मांगते देखा जा सकता है।

यह खबर उन लोगों के लिए बहुत ही अफसोसजनक होगी जो दिन-रात मेहनत करके भी इतना नहीं कमा पाते हैं। भारत जैन बगैर कुछ किए हुए 8-10 घंटे में 2000 से 2500 रुपये जुटा लेता है। उसकी हर महीने की कमाई करीब 75000 रुपये है जो भारत के किसी मुख्यमंत्री को मिलने वाले वेतन से भी अधिक है।

इतना ही नहीं, भांडुप में उसकी एक दुकान भी है। दुकान होने के बावजूद वह भीख मांगता है और अपनी दुकान को 10,000 रुपये प्रति महीने के किराये पर लगा रखा है। वह विवाहित है और उसको दो बेटा है जिनमें से एक 12वीं और एक 10वीं कक्षा में पढ़ता है। भारत जैन का भाई और पिता भी उसके 80 लाख रुपये के 1 बीएचके अपार्टमेंट में रहते हैं।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *