अधिवक्ता के घर तोड़फोड़ एवं महिलाओं से अभद्रता का मामला पकड़ा तूल
अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहकर किया हड़ताल, एसपी को दिया ज्ञापन
आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिये थानाध्यक्ष को मिला निर्देश
जौनपुर। अधिवक्ता के घर में घुसकर तोड़फोड़ व महिलाओं सहित परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अभद्रता का मामला तूल पकड़ लिया। तभी तो कलेक्टेªट के अधिवक्ताओं ने बुधवार को न्यायिक कार्य से विरत रहकर हड़ताल कर दिये जिसके बाद आरक्षी अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुये कार्यवाही की मांग किये जिस पर उन्होंने थानाध्यक्ष बक्शा को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। मालूम हो कि स्थानीय थाना क्षेत्र के ढेरापुर गांव निवासी अधिवक्क्ता ओम प्रकाश मिश्र के पड़ोसी जितेन्द्र यादव आदि घर में घुसकर महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुये टीबी, फ्रीज आदि सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिये। इतना ही नहीं, उन लोगों ने जाते समय घर के सदस्यों को मारा-पीटा। इसी को लेकर कलेक्टेªट अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई जहां ओम प्रकाश मिश्र के प्रकरण सहित राकेश पाण्डेय के घर हुई चोरी की निंदा की गयी। इसके बाद अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहकर हड़ताल करते हुये आरक्षी अधीक्षक से मिलकर ज्ञापन सौंपा। इस पर आरक्षी अधीक्षक ने थानाध्यक्ष बक्शा को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष यतीन्द्र नाथ त्रिपाठी, विजय प्रताप सिंह, सुरेन्द्र बहादुर सिंह, महेन्द्र प्रताप सिंह, रविन्द्र नारायण सिंह, जीवन शंकर श्रीवास्तव, जयंत्री प्रसाद मिश्र सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे। बैठक का संचालन महामंत्री राधेश्याम निषाद ने किया।