अरविंद ने मेरा ही नहीं पूरे देश का विश्वास तोड़ा: अन्ना

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी में चल रह झगड़े और लगातार स्टिंग से गांधीवादी समाजसेवी अन्ना हजारे बेहद दुखी हैं। आम आदमी पार्टी के संस्थापक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गुरुवार को उजागर हुए स्टिंग से ज्यादा दुखी अन्ना हजारे ने कहा है कि अरविंद ने मेरा ही नहीं पूरे देश का विश्वास तोड़ा है।
दरअसल, आप नेता शाहिद आजाद ने केजरीवाल का गुरुवार को एक नया ऑडियो क्लिप जारी किया। इस क्लिप में अरविंद केजरीवाल मुसलमान सीटों पर उम्मीदवारों के बारे में बात कर रहे हैं। साथ ही ये दावा भी कर रहे हैं कि मोदी का रथ कोई रोक सकता है तो वो आम आदमी पार्टी ही है। इस पहले भी आप नेताओं ने पार्टी से जुड़े स्टिंग उजागर किए हैं।
आम आदमी पार्टी अब आम विवाद पार्टी में बदलती दिख रही है। जो पार्टी आम लोगों को स्टिंग ऑपरेशन के हथियार के जरिए बुराइयों से लड़ने की सीख दे रही थी, अब वैसा ही कथित स्टिंग इस पार्टी का सिरदर्द बन बैठा है। हर स्टिंग और हर विवाद के बाद पार्टी की साख मटियामेट हो रही है।