सेक्स डिटर्मिनेशन किट पर SC की सरकार को फटकार
प्रभाकर मिश्रा, नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने इंटरनेट पर बिक रही गर्भ के लिंग का पता लगाने वाली किट पर केंद्र सरकार को आज जमकर फटकार लगाई है। मामले की सुनवाई करते हुये अदालत ने 15 दिसंबर तक जवाब भी मांगा है।बता दें कि कई कंपनियां इंटरनेट के जरिये भारत में सेक्स डिटर्मिनेशन किट बेंच रही हैं। इस पर सरकार का कहना है कि इंटरनेट पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। लेकिन, अदालत ऐसी वेबसाइट पर प्रतिबंध लगाना चाहती है।
