'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Wednesday, 18 March 2015


रायन इंटरनैशनल स्कूल ने टीचर्स और स्टूडेंट्स से बीजेपी जॉइन करने को कहा

टीचर्स का दावा है कि उनकी सैलरी रोक दी गई है।

मारिया अकरम, नई दिल्ली

देश के टॉप स्कूलों में शुमार रायन इंटरनैशनल ने अपने स्कूलों में बीजेपी का सदस्यता अभियान शुरू कर दिया है। स्कूल ने अपने टीचर्स और स्टूडेंट्स को आधिकारिक रूप से पार्टी की सदस्यता लेने के लिए कहा है। स्कूल मैनेजमेंट का दावा है कि इच्छा होने पर ही सदस्यता लेने के लिए कहा गया है, मगर टीचर्स और छात्र कहते हैं कि ऐसा नहीं है। कुछ टीचर्स का तो दावा है कि पार्टी की सदस्यता न लेने की वजह से उनकी सैलरी ही रोक दी गई है।
स्कूल की एमडी ग्रेस पिंटो ने सदस्यता अभियान वाली खबर को सही बताते हुए कहा कि लोग स्वेच्छा से ऐसा कर सकते हैं। उन्होंने कहा, 'अगर स्टाफ कह रहा है कि उन्हें बीजेपी की सदस्यता लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है, तो यह दुखद है। मैनेजमेंट ने छात्रों या पैरंट्स को बीजेपी जॉइन करने के लिए नहीं कहा है।' दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा प्रेजिडेंट कमलजीत सेहरावत ने बताया कि पिंटो अब मोर्चे की नैशनल सेक्रेटरी हैं।
टीचर्स, स्टूडेंट्स और पैरंट्स ने बताया कि उन्हें वॉट्सऐप मेसेज मिले है, जिनमें बीजेपी की मेंबरशिप के लिए टोल फ्री नंबर 18002662020 देते हुए कॉल करने के लिए कहा गया था। रोहिणी के स्कूल में एक टीचर ने कहा, 'स्कूल के माली से लेकर सीनियर टीचर्स तक को 10 नंबर देने के लिए कहा गया था। बीजेपी की सदस्यता के फॉर्म बांटे गए थे और वॉट्सऐप मेसेज के जरिए टोल फ्री नंबर भेजा गया था।'
एक अभिभावक ने कहा, 'मेरी बेटी ने मुझे बताया कि स्कूल में फॉर्म बांटे जा रहे हैं। पिछले हफ्ते मुझे उसके क्लास टीचर की तरफ से टीचर्स और पैरंट्स के लिए बनाए गए वॉट्सऐप ग्रुप पर मेसेज मिला। उसमें टोल फ्री नंबर पर रॉल करके रजिस्टर करने के लिए कहा गया था। शुरू में हमें लगा कि स्कूल से जुड़ा कोई नंबर है, लेकिन बाद में पता चला कि यह तो बीजेपी की सदस्यता वाला नंबर था। हम रजिस्टर नहीं करवाना चाहते थे।'
अलग-अलग ब्रांच के टीचर्स का कहना है कि मॉर्निंग असेंबली में भी इस बात का ऐलान किया गया था। मयूर विहार ब्रांच में पढ़ा रहे एक टीचर ने कहा, 'हमारी मार्च की सैलरी रुकी हुई है। ऐडमिनस्ट्रेशन स्टाफ हमें फॉर्म भरकर देने के लिए कह रहा है, ताकि सैलरी दी जा सके।' वसंत कुंज और रोहिणी ब्रांच के टीचर्स ने भी ऐसा ही कहा।
रायन इंटरनैशनल स्कूल की वेबसाइट के मुताबिक पूरे देश में इसके 133 स्कूल हैं और 2 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स उनमें पढ़ते हैं। ग्रुप ने 1976 में मुंबई में पहला स्कूल शुरू किया था। बताया जा रहा है कि ग्रुप के सभी स्कूलों में इस तरह का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *