चोरो ने सेंधमारी कर नये थानाध्यक्ष को दी सलामी
जफराबाद (जौनपुर )। स्थानीय थानाक्षेत्र के इमलोपाण्डेय पट्टी बाजार में स्थित एक मोबाइल व जनरल स्टोर्स की दुकान में चोरों ने मंगलवार की रात्रि सेंधमारी कर जफराबाद के नये थानाध्यक्ष को अपनी सलामी दी। बुधवार को सुबह मौके पर पहुॅचे थानाध्यक्ष ने चोरी की घटना से आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया और शीघ्र ही चोरों को पकड़कर सलाखों के पीछे डालने का आश्वासन दिया।
जानकारी के अनुसार उक्त थानाक्षेत्र के समोपुर गांव निवासी सुरेन्द्र कुमार पाठक का इमलोपाण्डेय पट्टी बाजार में मोबाइल व जनरल स्टोर्स की दुकान है। बताया जाता है कि रोज की भांति सुरेन्द्र पाठक मंगलवार की रात्रि को अपनी दुकान बन्द कर घर चले गये और बुधवार को सुबह उन्होंने जब अपने दुकान का शटर उठाया तो देखा कि दुकान से सामान गायब हैं। दुकान के अन्दर घुसने पर पाया कि चोरों ने पीछे से चैदह इंच की दीवाल में सेंधमारी कर दुकान में रखे लगभग एक लाख रूपये मूल्य के सामान उठा ले गये। इसके बाद सुरेन्द्र की दुकान में चोरी का प्रकरण क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी और उसके बाद जितनी मुॅह उतनी बातें होने लगी। पीडि़त सुरेन्द्र पाठक की सूचना पर नवागत थानाध्यक्ष अनुपम श्रीवास्तव हमराहियों के साथ मौके पर पहुॅचे। थानाध्यक्ष के पहुॅचने पर घटनास्थल पर एकत्रित ग्रामीण जनता आक्रोश प्रकट करते हुए जाॅच हेतु डाॅग स्क्वायड टीम को बुलाने की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे। थानाध्यक्ष ने घटनास्थल का मुआयना कर शीघ्र ही चोरों को पकड़कर सलाखों के पीछे डालने का आश्वासन देकर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया।