जौनपुर। जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र के बसौली गांव में पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में कई लोग घायल हो गये। बताते है कि उक्त गांव निवासी रानू गुप्ता और लल्लन गुप्ता के बीच पहले से ही भूमि विवाद चल रहा है तथा आबादी की भूमि को लेकर मारपीट हुई थी। उसी रंजिश को लेकर शुक्रवार को दोनों पक्षों में हुई मारपीट में रानू गुप्ता पुत्र बजरंगी, माधुरी पत्नी बजरंगी, दूसरे पक्ष से लल्लन गुप्ता पुत्र राम लवट, सुमन पत्नी लल्लन, रीना पत्नी राम जनम, नीतू पत्नी धर्मेन्द्र घायल हो गये। घटना की तहरीर पुलिस को दी गयी है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।