'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Sunday, 15 March 2015


WC: क्वॉर्टर में भिड़ेंगे ये, सेमी में भारत Vs पाक का 'मौका'


नई दिल्ली
क्रिकेट वर्ल्ड कप में लीग स्टेज के मुकाबले अब खत्म हो गए हैं। और अब बारी है नॉकआउट स्टेज की। 18 मार्च से क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले शुरू हो जाएंगे। भारत अपना क्वॉर्टर फाइनल 19 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा । लेकिन इस बीच भारतीय दर्शकों को एक बार फिर 'मौका' मिल सकता है। जी, अगर भारत अपने क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को हरा देता है और दूसरी ओर पाकिस्तान भी अगर अंतिम चार में पहुंच जाता है तो एक बार फिर सेमीफाइनल में इन दोनों का आमना-सामना होगा।

पहला क्वॉर्टर फाइनलः श्रीलंका Vs साउथ अफ्रीका 


पहला क्वॉर्टर फाइनल मुकाबला बुधवार, 18 मार्च को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला सुबह 9 बजे से खेला जाएगा। दिन-रात के इस मुकाबले में श्रीलंका को अपने स्टार बल्लेबाज और अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे कुमार संगाकारा से काफी उम्मीदें रहेंगी। संगाकारा इस विश्व कप में लगातार चार शतक लगा चुके हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका की कोशिश खुद पर लगे चोकर्स के टैग को हटाने की होगी। साउथ अफ्रीका की टीम वैसे तो बहुत मजबूत है और उसके पास हाशिम अमला, एबी डिविलियर्स राइली रूसो, जेपी ड्युमिनी जैसे स्टार बल्लेबाज हैं और साथ ही डेल स्टेन, मोर्नी मॉर्केल जैसे तेज गेंदबाज हैं।
टीम की फील्डिंग भी शानदार हैं। लेकिन अहम मुकाबलों के दबाव में टीम अकसर बिखर जाती है। अफ्रीकी टीम की कोशिश खुद पर लगे इस टैग को हटाने की होगी। पूल बी में साउथ अफ्रीका ने 6 में से चार मुकाबले जीते तथा भारत व पाकिस्तान के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा। वहीं श्रीलंका ने भी अपने चार मुकाबले जीते और न्यूजीलैंड व ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा।

दूसरा क्वॉर्टर फाइनलः भारत Vs बांग्लादेश 

दूसरा क्वॉर्टर फाइनल गुरुवार 19 मार्च को खेला जाएगा। ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के सामने बांग्लादेश की चुनौती होगी। इंग्लैंड को विश्व पर से बाहर कर अंतिम आठ में पहुंची बांग्लादेश की टीम ने सराहनीय प्रदर्शन किया है। टीम ने मजबूत न्यू जीलैंड के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन किया था। भारतीय टीम पूल बी में अपने सभी मैच जीतकर शीर्ष पर रही थी, वहीं बांग्लादेश ने अपने ग्रुप में खेले 6 मुकाबलों में से तीन में जीत हासिल की। दो में उसे हार मिली व एक मुकाबले का परिणाम नहीं निकला।
भारतीय टीम ने इस विश्व कप में खेल के सभी आयामों में शानदार प्रदर्शन किया है। तेज गेंदबाज लय में नजर आ रहे हैं और वहीं आर. अश्विन की फिरकी भी बल्लेबाजों को छकाने में कामयाब रही है। टीम की बल्लेबाजी भी अच्छी रही है। शिखर धवन टूर्नमेंट में अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. विराट कोहली, सुरेश रैना, अंजिक्य रहाणे और खुद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला भी टूर्नमेंट में अहम मौकों पर जीत दिलाने में कामयाब रहा है। रोहित शर्मा हालांकि मजबूत टीमों के खिलाफ ज्यादा बड़ी पारियां नहीं खेल पाए हैं। बांग्लादेश के लिए महमदुल्लाह ने लगाातर दो शतक लगाकर टीम को क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की है।

तीसरा क्वॉर्टर फाइनलः ऑस्ट्रेलिया Vs पाकिस्तान 

तीसरे क्वॉर्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। शुरुआती झटकों के बाद पाकिस्तान टीम विश्व कप में पटरी पर लौटती नजर आ रही है। अपने आखिरी लीग मैच में आयरलैंड को हराकर पाकिस्तानी टीम मे अंतिम आठ में जगह बनाई। पाकिस्तानी टीम की गेंदबाजी उसका मजबूत पक्ष है वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में खेलने का फायदा होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम में ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, माइकल क्लार्क, डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच जैसे बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को मजबूत बनाते हैं। 20 मार्च को यह मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा। दिन रात का यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह नौ बजे खेला जाएगा।

चौथा क्वॉर्टर फाइनलः न्यू जीलैंड Vs वेस्ट इंडीज 

अंतिम क्वॉर्टर फाइनल में 21 मार्च को न्यू जीलैंड और वेस्ट इंडीज आमने-सामने होंगे। इस मुकाबले में न्यू जीलैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। न्यू जीलैंड की टीम ने लीग स्टेज पर अपने सारे मैच जीते हैं। ब्रेंडन मैकुलम, केन विलियमसन और मार्टिन गुप्टिल जैसे खिलाड़ी टीम की बल्लेबाजी को मजबूत आधार देते हैं, वहीं गेंदबाजी में टिम साउथी और ट्रेंट बोल्ट की तेज गेंदबाजी विपक्षी टीम के खेमे में हलचल मचाने के लिए काफी हैं। दूसरी ओर वेस्ट इंडीज की टीम काफी हद तक क्रिस गेल पर निर्भर करती है जो फिलहाल पूरी तरह फिट नहीं हैं।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *