जौनपुर। बाबा भोलेनाथ वार्षिक महोत्सव का आयोजन 12 अप्रैल को प्रातः साढ़े 8 बजे से सायं 5 बजे तक सुनिश्चित हुआ है जिसके क्रम में रूद्राभिषेक के साथ बाबा का श्रृंगार होगा जिसके बाद जागरण एवं भण्डारा चलेगा। यह धार्मिक अनुष्ठान शाही पुल के नीचे गोपी घाट पर होगा। इस आशय की जानकारी देते हुये बोल बम कांवरिया संघ के सुधीर साहू ने उक्त अवसर पर भक्तों को पहुंचने की अपील किया है। इसी क्रम में आयोजन समिति के राजेश शर्मा ने बताया कि महोत्सव के मुख्य अतिथि सांसद डा. केपी सिंह एवं विशिष्ट अतिथि विधायक सीमा द्विवेदी हैं।