जौनपुर। प्रगति पर्यावरण संरक्षण समिति की बैठक खरका तिराहे पर अध्यक्ष विनोद सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में हुई जहां वर्ष 2007 से अनवरत पूरे देश में चलरहे महोत्सवों पर चर्चा हुई। इस मौके पर निर्णय लिया गया कि जौनपुर की सांस्कृतिक, विरासत, प्रतिभा, छोटी इकाइयों द्वारा निर्मित उत्पादों को प्रदर्शनी के माध्यम से विश्व के मानस पटल पर अंकित कराने के लिये जौनपुर महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। यह आयोजन नगर के बीआरपी इण्टर कालेज के मैदान पर आगामी 30 अप्रैल से 10 मई तक कराये जाने का निर्णय भी लिया गया। बैठक का संचालन उपाध्यक्ष एनबी सिंह ने किया। इस अवसर पर संरक्षक महंथ अवधेश चन्द्र भारद्वाज, सरोज श्रीवास्तव, नरेन्द्र पाण्डेय, डा. विकास, प्रिया पाल सहित सभी पदाधिकारी, सदस्य सहित अन्य उपस्थित रहे।