
नेपाल इस समय एक भयंकर प्राकृतिक आपदा से गुजर रहा है। इस जलजले ने काठमांडू में सबसे ज्यादा तबाही मचाई है। 7.9 की तीव्रता के भूकंप ने नेपाल में 5000 से अधिक लोगों की जान ले ली है वहीं तकरीबन 10 हजार लोग अब भी लापता है।ऐसे तो इस भयंकर भूकंप के पीछे बहुत सारे कारण होने का अनुमान लगाया जा रहा है पर एक कारण है जो बहुत ज्यादा तूल पकड़ रहा है, वो है बेजुवानों की निर्मम हत्या। आज जो हम इन तस्वीरों के जरिए दिखाने जा रहे हैं, उसे देखकर तो आप की आत्मा भी कांप जाएंगी।

नेपाल में गढ़ीमाई मेले में देवी के नाम पर जानवरों की निर्ममता से हत्या की जाती है।

ऐसी मान्यता है कि शक्ति की प्रतीक देवी के हाथ में अस्त्र-शस्त्र होते हैं। वह रक्तपान करती हैं।

नेपाल में देवी को खुश करने के लिए पांच साल में एक बार गढ़ीमाई को खुश करने के लिए इस मेले का आयोजन होता है।
नेपाल में अपने गुड लक के लिए भक्तों ने इस मेले में पांच हजार से अधिक भैंसों की बलि दी थी
पशु बलि के बाद उसका मस्तक देवी को चढ़ा दिया जाता है तथा शेष पकाकर सब प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं।