'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Sunday, 5 April 2015

गुणवत्तायुक्त कार्य शीघ्र पूर्ण करें: डीएम

जौनपुर । कलेक्टेªट सभागार में जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने मुख्यमंत्री के विकास की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में डा0 राममनोहर लोहिया समग्र ग्राम, जनेश्वर मिश्र योजना, मनरेगा, इन्दिरा आवास, लोहिया आवास, समाजवादी पेंशन, सभी प्रकार की छात्रवृत्ति, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, किसान के्रडिट कार्ड, कौशल विकास योजना, नेडा, पेयजल योजना, राजीवगांधी विद्युतीकरण योजना, कार्यदायी संस्थाओं के विभागवार, विन्दुवार कार्यों की गहन समीक्षा किया। जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देषित किया कि समयवद्ध एवं गुणवत्तायुक्त कार्य शीघ्र पूर्ण करें, जिला विकास अधिकारी तेजप्रताप मिश्र को समय से कार्य न पूर्ण करने एवं शासन स्तर पर लम्बित प्रकरणों में पुनः स्मारक पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया। सहायक अधिशासी अभियंता राजकीय निर्माण निगम आरएन यादव ने बताया कि राजकीय मेडिकल कालेज का आज ले आउट का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को निधारित अवधि में हरहालत में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने अधिकरियों की टीम भेजकर कराये जा रहे कार्यो की गुणवत्ता जाॅच रिपोट आज शाम तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सर्व शिक्षा अभियान के डबल एओ को 17 नये माडल विद्यालय का भूमि चयन कर लेने तक वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने का निर्देश जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र को दिया है। जिलाधिकारी ने मुख्य मंत्री कार्यालय से प्राप्त शिकायतों का विभागवार समीक्षा किया तथा सभी को हरहालत में एक सप्ताह के भीतर निस्तारित करने का निर्देश दिया। उपनिदेशक कृषि अशोक उपाध्याय ने बताया कि बीज प्रति स्थापना एवं चना मटर के बीज का वितरण शतप्रतिशत कर लिया गया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पीसीश्रीवास्तव, डीएफओ एकेसिंह, डीडीओ तेजप्रताप मिश्र, पीडी एसएनचैधरी, सीएमओ डा0 दिनेश कुमार यादव, उपायुक्त मनरेगा रामबाबू त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी केके त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *