'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Sunday, 5 April 2015

खुद को नाग बता इच्छाधारी नागिन से शादी करने पहुंचा युवक

वाराणसी। पिंडरा विकास खंड के राजपुर ग्रामसभा के राजस्व गांव बड़वापुर में एक लड़का खुद को नाग बताकर इच्छाधारी नागिन से शादी करने पहुंच गया। पहले से घोषित इस शादी को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे थे। ग्रामीण युवक को नाग मानकर उसकी पूजा करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया। वहीं, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वहां सीओ पिंडरा परमहंस मिश्रा और एसओ फूलपुर संजीव कुमार मिश्रा को तैनात किया गया है।
अपने आप को पूर्वजन्म में नाग और इस जन्म में नागिन से शादी का दावा करने वाले संदीप ने बताया कि गांव के ही शिव मंदिर के बगल में इच्छाधारी नागिन से उसकी मुलाकात हुई थी। इसके बाद शिवरात्रि 2014 में उसने नागिन को साक्षात देखा था और शादी की बात हुई थी। नागिन ने उसे बताया था कि 20 साल पूरा होने पर वह उससे शादी करने के लिए आएगी। गांव के पश्चिम छोर पर स्थित शंकर भगवान के मंदिर पर शादी करेगी। इसके बाद वह शादी करने के लिए मंदिर में पहुंचा था।
मंदिर के सामने हुई थी मौत
संदीप ने बताया कि इसी शिव मंदिर के सामने ही उसकी मौत हुई थी, जिसकी वजह से नागिन ने उसे यहीं दर्शन दिए थे। ग्रामीण मनोहर ने बताया कि संदीप को उन्होंने मानों नाग रूप में देखा है। वह जब घर पर था तो नाग की तरह रेंगने लगा था। वहीं, ग्रामीण झुमरी देवी ने बताया कि साक्षात नाग देव मानों प्रकट हो गए थे। विश्वास नहीं होता कि ऐसा भी हो सकता है। शिवपुर से आए राजेश यादव ने बताया कि मनगढ़ंत दिखावा है। वह जान-बूझकर ऐसी हरकतें कर रहा था।
सूरत में कर रहा था वेल्डिंग का काम
राजपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय से आठवीं पास संदीप ने बताया कि वह पिछले साल सूरत गया था। वहां वह वेल्डिंग का काम करता था। फरवरी महीने में शिवरात्रि के दिन वह घर वापस आया। नवरात्रि के दो दिन पहले से वह नाग जैसा रेंगने लगा। उसे देखने के लिए झंझौर, मंगारी, जगदीशपुर, नेवादा, पिंडरा, फूलपुर, सिंधोरा, करखियांव, वीरपट्टी, हरहुआ, शिवपुर, आयर, चोलापुर, सेवापुरी सहित लगभग पूरे जिले से प्रतिदिन लोग आ रहे हैं। उसकी मां बसंती देवी ने बताया कि रोज सुबह से ही लोगों की काफी भीड़ जुट रही है। इससे परिवार को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *