'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Monday, 6 April 2015

हीरो ने बनाई दुनिया की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक

हीरो की आईस्मार्ट
 नई दिल्ली
हीरो मोटोकॉर्प ने ऐसी मोटरसाइकल डिवेलप की है, जिसे दुनिया में सबसे अधिक फ्यूल एफिशंट बताया जा रहा है । स्प्लेंडर आईस्मार्ट नाम की इस न्यू जेनरेशन बाइक को कमर्शल लॉन्च के लिए टेस्ट और सर्टिफाई किया गया है। केंद्र सरकार की एजेंसी इंटरनैशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नॉलजी (आईकैट) की ओर से मार्च में सर्टिफाइड फ्यूल एफिशंसी (एफई) वैल्यू के मुताबिक, इस बाइक ने एक लीटर पेट्रोल में 102.50 किलोमीटर की माइलेज दी है। कंपनी ने दिल्ली में एलॉय वील वाले मॉडल का एक्स शोरूम प्राइस 51,100 रुपये और स्पोक वील मॉडल का प्राइस 50 हजार रुपये रखा है।

एफई वैल्यू अनिवार्य इमिशन टेस्ट के दौरान हासिल की जाती है। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) की गाइडलाइंस के मुताबिक, सभी टू-वीलर मैन्युफैक्चरर्स को अनिवार्य तौर पर इन एफई वैल्यू की घोषणा करनी होती है। वास्तविक ड्राइविंग की स्थितियों में माइलेज नियंत्रित स्थितियों में किए गए टेस्ट के मुकाबले अलग हो सकती है।
वॉल्यूम के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकल मेकर हीरो मोटोकॉर्प ने इस बाइक के बारे में ईमेल से भेजे गए ईटी के प्रश्नों का जवाब नहीं दिया। कंपनी की योजना की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि इसका लॉन्च अगले कुछ सप्ताह में किया जा सकता है।


टू-वीलर मार्केट में कंपनियां एक-दूसरे को टक्कर देने के लिए ऐसे प्रॉडक्ट्स लाने की कोशिश करती रहती हैं, जो ज्यादा माइलेज देते हों। सबसे अधिक फ्यूल एफिशंट टॉप 10 टू-वीलर्स में हीरो मोटोकॉर्प के सात मॉडल हैं।
इस लिस्ट में शामिल अन्य कंपनियां बजाज ऑटो और टीवीएस मोटर हैं। नए प्रॉडक्ट के साथ हीरो मोटोकॉर्प को ऐसे समय में अपनी वॉल्यूम बढ़ाने में मदद मिल सकती है, जब ग्रामीण इलाकों में डिमांड कमजोर होने से मोटरसाइकल की सेल्स गिर रही है।
स्प्लेंडर आईस्मार्ट को हीरो मोटोकॉर्प ने इन-हाउस डिवेलप किया है। इसमें आई3एस (आइडल स्टॉप ऐंड स्टार्ट सिस्टम) टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है। अगर यह कमर्शल तौर पर सफल रहती है तो यह देश की बेहतरीन इंजिनियरिंग और इनोवेशन कैपेबिलिटीज का बड़ा उदाहरण बन जाएगी।
कंपनी के सूत्रों ने बताया कि आई3एस एक ग्रीन टेक्नॉलजी है और यह रुकने पर खुद ही इंजन को बंद कर देती है और जरूरत पड़ने पर यह शुरू हो जाता है। इसके लिए केवल क्लच दबाना होता है। इससे भीड़ वाले शहरों में ज्यादा माइलेज मिलती है।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *