'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Monday, 6 April 2015

विश्व स्वास्थ्य दिवस की पूर्व संध्या पर गोष्ठियां आयोजित

जौनपुर। विश्व स्वास्थ्य दिवस की पूर्व संध्या पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जगह-जगह संगोष्ठी का आयोजन हुआ जहां उपस्थित वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त करते हुये स्वास्थ्य के प्रति लोगांे को सचेत रहने का आह्वान किया। लायंस क्लब द्वारा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता संगोष्ठी आयोजित हुई जहां संस्थाध्यक्ष सै. मो. मुस्तफा ने कहा कि स्वस्थ बच्चा देश का सुनहरा भविष्य है, इसलिये बच्चे का शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास करने हेतु बच्चे के खानपान पर विशेष ध्यान देते हुये पूरी डाइट दीजिये, क्योंकि स्वस्थ बच्चा आपकी सबसे बड़ी पूंजी है। इस अवसर पर डा. अजीत कपूर, डा. एमएम वर्मा, मिदहत फात्मा, सोमेश्वर केसरवानी, राधेरमण जायसवाल, संजय श्रीवास्तव, गोपी चन्द्र साहू, ज्योति कपूर, कविता वर्मा, विशाल साहू, हेमा श्रीवास्तव, अलका गुप्ता आदि उपस्थित रहे। सुरेश चन्द्र गुप्ता के संयोजकत्व में आयोजित गोष्ठी का संचालन विद्याधर उपाध्याय ने किया। अन्त में महेन्द्र नाथ सेठ ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
नगर के मडि़याहूं पड़ाव पर स्थित ईशा हास्पिटल में आयोजित गोष्ठी के मुख्य अतिथि डा. मनमोहन सिंह रहे जिन्होंने कहा कि यह सत्य है कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है। गोष्ठी को स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. स्मिता श्रीवास्तव, डा. मो. अरशद सहित अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया। सर्जन डा. रजनीश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में मुकेश शुक्ल, डा. मधुरिमा सिंह, डा. आरपी पाल, डा. शशांक श्रीवास्तव, डा. अरविन्द प्रजापति, विरेन्द्र प्रताप सिंह, रविश सिंह, मनीष गुप्ता, अंकित श्रीवास्तव, हरिश्चन्द्र सिंह, अमद, शाहिद उपस्थित रहे।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *