खुटहन (जौनपुर )। स्थानीय पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय में कई महीनों से मध्याह्न भोजन योजना के संचालित न किए जाने से क्षुब्ध अभिभावक राजेश विश्वकर्मा गुरुवार को भी भूख हड़ताल पर बैठा रहा। दूसरे दिन समर्थन में ग्रामीण भी आ गए। भनक लगने पर महकमे में हड़ंकंप मच गया। मौके पर पहुंचे एसडीएम शाहगंज नागेंद्र नाथ द्विवेदी ने समझा बुझाकर शांत कराया। साथ ही प्रतिदिन एमडीएम बनवाने के लिए प्रधान को आदेश दिया।
विद्यालय में 2 ¨सतबर 2014 से भोजन नहीं बनाया जा रहा हैं। इसे लेकर अभिभावक आक्रोशित थे। ग्रामीणों ने एमडीएम योजना का संचालन न होने की शिकायत भी कई बार उच्चाधिकारियों से किया। बावजूद इसके स्थिति जस की तस बनी रही। थकहार कर बुधवार से अभिभावक राजेश विश्वकर्मा ने विद्यालय परिसर में भूख हड़ताल शुरू कर दिया। गुरुवार को ग्रामीण भी समर्थन में आ गए। जानकारी होते ही उप जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी शाहगंज विद्यालय पहुंच गए। ग्रामीण विद्यालय में ताला लगा दिए। एसडीएम ने प्रदर्शनकारियों की मांग सुन बीएसए और प्रधान से बातचीत किया। उन्होंने प्रधान को प्रतिदिन भोजन बनवाने का आदेश दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने भूख हड़ताल समाप्त किया। उधर पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक विरेंद्र कुमार तथा प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेमचंद्र यादव का कहना था कि प्रधान और हेडमास्टर के संयुक्त खाते में 1 लाख 77 हजार रुपया कनवर्जन कास्ट तथा प्रधान के पास 49 ¨क्वटल खाद्यान्न अवशेष पड़ा हुआ है। वाबजूद इसके वे राजनैतिक विद्वेष के कारण भोजन नहीं बनवा रहे हैं। दूसरी ओर प्रधान उषा देवी के पति राधेश्याम यादव का कहना था कि कन्वर्जन कास्ट का रुपया न दिए जाने के कारण भोजन नहीं बनवाया जा रहा है, जबकि पूरा बजट मिल चुका है। इस पर एसडीएम ने शिक्षकों को समय से कनर्वजन कास्ट का चेक देने तथा प्रधान को नियमित रूप से मीनू के हिसाब से भोजन बनवाने का आदेश दिया। साथ ही सीओ मायाशंकर वर्मा ने थानाध्यक्ष प्रमोद यादव को एमडीएम में व्यवधान पैदा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए आदेशित किया। दूसरे दिन हड़ताल पर बैठने वालों में सुनील दास, महेंद्र यादव, सत्यप्रकाश, सत्यवान मौर्य, कृष्ण मोहन मिश्रा, नरेंद्र मौर्या, बालेश्वर आदि लोग शामिल रहे।