'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Sunday, 5 April 2015

मनाया चित्रगुप्त भगवान का प्राकटोत्सव

जौनपुर। प्रत्येक वर्ष चैत्र पूर्णिमा के दिन मनाया जाने वाला चित्रगुप्त भगवान का प्राकटोत्सव शनिवार को परम्परागत ढंग से धूमधामपूर्वक मनाया गया । इस उपलक्ष्य में जनपद के समस्त कायस्थ रासमण्डल निवासी अजय निगम के आवास पर एकत्रित हुये। इस दौरान सभी ने भगवान चित्रगुप्त के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात् आरती किया तत्पश्चात उनके जीवन पर प्रकाश डाला। यूपी बोर्ड के परीक्षाफल में पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान पाने वाला अर्णव निगम ने चित्रगुप्त वंदना प्रस्तुत किया। इस मौके पर समारोह की अध्यक्षता करते हुये मयंक नारायन ने भगवान चित्रगुप्त के जन्म के महत्व सहित उनके कार्यों पर प्रकाश डालते हुये कहा कि इनका जन्म श्री ब्रह्मा जी की काया से हुआ था जिसकी वजह से कायस्थ का उदय हुआ। उन्होंने कहा कि कायस्थों का सर्वप्रथम उल्लेख याज्ञवल्क्य स्मृति में किया गया है। इस पावन मौके पर सर्वसम्मत से कायस्थ विकास परिषद का गठन करके पदाधिकारियों की घोषणा भी कर दिया गया। घोषणा के अनुसार मयंक नारायन को अध्यक्ष चुना गया तथा इसके अलावा आशुतोष श्रीवास्तव उपाध्यक्ष, रवि श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष, पंकज श्रीवास्तव महासचिव और शुभम श्रीवास्तव युवा जिलाध्यक्ष व प्रतीक वर्मा सचिव चुने गये। इसके साथ ही समस्त कायस्थ बंधुओं को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया। संचालन श्याम बिहारी वर्मा ने किया। इस अवसर पर मनीष अस्थाना, पत्रकार विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, राहुल सहाय, मोहित श्रीवास्तव, अमन श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव सहित जनपद के विभिन्न कोने से आये सैकड़ों चित्रांश उपस्थित रहे।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *