'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Wednesday, 29 April 2015

पालपुर फिर से होगा लोहिया गांवः पारसनाथ यादव

जौनपुर। समाजवादी पार्टी सरकार की नीति विकास को गति प्रदान करना है। पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव की कथनी व करनी में कोई अन्तर नहीं है। उसी प्रकार पारसनाथ यादव की कथनी व करनी में भी कोई अन्तर नहीं है। उक्त बातें प्रदेश के काबीना मंत्री पारसनाथ यादव ने बुधवार को ग्रामसभा पालपुर के महाकाली मन्दिर पर आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुये कही। उन्होने स्पष्ट किया कि पालपुर गांव लोहिया गांव के रूप में चयनित हुआ था लेकिन किन्हीं कारणवश यह वंचित हो गया। हालांकि इसको लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है। काबीना मंत्री ने 4 माह में लोहिया गांव घोषित करने का आश्वासन दिया। सादातख् बिन्दुली व कन्धरपुर की चर्चा करते हुये श्री यादव ने कहा कि उक्त गांव की तरह शीघ्र ही पालपुर में सारी विकास योजनाएं संचालित करायी जायेंगी। उन्होने ग्रामीणों से सहयोगात्मक रूख अख्तियार करने की अपील करते हुये कहा कि गांव में 1 दर्जन हैण्डपम्प, सुलभ शौचालय, राजाराम के घर से सिटी पब्लिक स्कूल सहित अन्य 2 सड़कों के शीघ्र निर्माण हेतु आश्वासन दिया। अन्त में श्री यादव ने ग्राम प्रधान रमाशंकर यादव को समाजवादी पेंशन योजना हेतु महिलाओं की सूची तैयार करने का निर्देश किया। इस दौरान प्रख्यात लेखक, कवि एवं साहित्यकार जयन्ती प्रसाद यादव ‘जगमग’ द्वारा लोक भाषा पर स्वरचित 320 पेज की पुस्तक ‘‘महक माटी’’ पुस्तक को काबीना मंत्री को भेट किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रमाशंकर यादव प्रधान पालपुर व संचालन मनफेर यादव ने किया। अन्त में शिक्षक उदयराज यादव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार किया। इस अवसर पर आयोजक सत्य प्रकाश यादव, कृष्ण गोपाल यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रेमचन्द गुप्ता, छोटे लाल यादव, कैलाशनाथ यादव, त्रिभुवन कन्नौजिया, क्षेत्र पंचायत सदस्य मदन यादव, उदयभान यादव, दीन दयाल यादव, बादल यादव, नन्द लाल यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *