'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Friday, 3 April 2015

शिया-सुन्नी को लड़ाना अमेरिका की मंशा

जौनपुर। मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के उपाध्यक्ष डा. कल्बे सादिक ने कहा कि अमेरिका और इजराइल की मंशा शिया और सुन्नी को लड़ाना है। इससे हमें सावधान रहना होगा। डा. सादिक बुधवार को नगर के बलुआघाट स्थित सालाना मजलिस को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने इस्लाम व इंसानियत की बातें बताईं। उन्होंने कहा कि कुरआन शरीफ में कहीं नहीं लिखा है कि किसी मजहब व धर्म को ठेस पहुंचाओ जैसा कि आजकल यमन में मुसलमानों का कत्लेआम किया जा रहा है। देश में विभिन्न धर्मों के लोग रहते हैं। शिया-सुन्नी को एक साथ मिलकर आगे बढ़ना चाहिए। कार्यक्रम की शुरुआत वाहिद कश्मीरी ने तिलावते कलाम पाक से किया। इसके बाद सोजखानी शबाब जौनपुरी व उनके हमनवा ने तथा पेशखानी शोला जौनपुरी और जावेद जौनपुरी ने किया। संचालन डा. शोहरत जौनपुरी ने किया। इस मौके पर हाजी सै. सादिक मेंहदी, अहमद अली प्यारे, शाहिद मेंहदी, कुमैल मेंहदी, शदाबुल हसन, तौकीर हसन, महताब हैदर, असगर हुसैन जैदी, हाजी नूर मोहम्मद आदि मौजूद रहे।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *