'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Sunday, 5 April 2015

हनुमान जी की निकाली भव्य शोभायात्रा

 
जौनपुर। हनुमान जयंती शनिवार को आस्था व परम्परा के साथ मनायी गयी । इस उपलक्ष्य में जहां शोभायात्रा निकाली गयी, वहीं जगह-जगह स्थित हनुमान मंदिरों में प्रसाद वितरण, भण्डारा, भजन संध्या, जागरण का आयोजन हुआ जहां भक्तों द्वारा लगाये जयघोष से पूरा वातावरण हनुमानमय रहा। शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की आकर्षक झांकियां शामिल थीं जिनके आगे हाथी, घोड़े, ऊंट आदि चल रहे थे तो मोटरसाइकिल पर सवार भक्त विजय प्रतीक ध्वज लेकर चल रहे थे। इसके अलावा बैण्ड-बाजे, ढोल-ताशे, डीजे भी शामिल थे। शोभायात्रा में शंकर पार्वती, श्रीकृष्ण, मां वैष्णो देवी, रामजानकी सहित तमाम झांकियों सहित महावीर हनुमान की विशालकाय झांकी रही जो आकर्षण का केन्द्र बना रहा। नगर के कोतवाली चैराहे के पास स्थित संकट मोचन मंदिर से निकली शोभायात्रा में शामिल लोग जय हनुमान एवं हर-हर महादेव का जयघोष कर रहे थे जो ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से बजने वाली भक्ति धुनों पर नृत्य कर रहे थे। कोतवाली चैराहे से निकली नगर भ्रमण करते हुये पुनः कोतवाली चैराहे पर पहुंचकर समाप्त हो गयी। यहां भक्तों के लिये प्रसाद का वितरण कार्यक्रम चला जो देर रात तक चला। शोभायात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने में गौरव साहू, आनन्द सिंह, लक्ष्मीकांत केसरवानी सहित अन्य लोगों का सहयोग सराहनीय रहा। मंदिर के प्रधान पुजारी बेचन महाराज ने समस्त सहयोगियों के प्रति आभार जताया। इस दौरान बताया गया कि 5 अप्रैल दिन रविवार को विशाल भण्डारा के साथ ही सायंकाल भजन संध्या का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। सुइथा कला क्षेत्र के ईसापुर बाजार में इफको प्रतिष्ठान पर अजीत सिंह के नेतृत्व में बजरंगबली के जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्वान ब्राह्मणों ने बताया कि स्कन्ध पुराण के अनुसार हनुमानजी का जन्म चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को हुआ था। इस मौके पर सुन्दरकाण्ड भजन कीर्तन एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। हीरेन्द्र सिंह प्रधान, भाष्कर, कृष्ण लाल, बबलू श्रीवास्तव, छोटेलाल , अमरजीत, चिण्टू आदि मौजूद रहे।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *