महाराष्ट्र में बीफ बैन पर अपना कड़ा विरोध जता चुके ऋषि कपूर के लेटेस्ट ट्वीट में बीफ बैन का सीधे-सीधे विरोध तो नहीं दिख रहा, लेकिन बीफ पर बैन से पहले कुछ और चीजों को बैन करने की डिमांड जरूर की है उन्होंने और बीजेपी से इसका जवाब भी मांगा है।
ऋषि कपूर ने अपने ट्वीट में कहा है, 'बीफ पर बैन! फिल्मों पर बैन! टोबैको, सिगरेट, गुटखा पर बैन क्यों नहीं ??? क्योंकि इससे नेताओं के पैसे बनते हैं? सच को पहचानो। जागो लोगो! जवाब दे बीजेपी।'