जौनपुर। तबादले का आदेश होते ही रातो रात यहां पहुंचे पुलिस अधीक्षक भारत सिंह यादव ने 81 वें एसपी के रूप में ढाई बजे कार्यभार ग्रहण किया। शनिवार की दोपहर पुलिस लाइंस में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि 10 साल के वांछित उन अपराधियों की सूची बनाकर कार्रवाई की जाए, जो सक्रिय हैं। ऐसे अपराधियों पर गुंडा एक्ट, गैंगस्टर भी लगाए जाएंगे ताकि उनके अंदर कानून व्यवस्था का भय बना रहे।
श्री यादव ने आर्थिक व पेशेवर अपराधियों की सूची बनाए जाने की बात करते हुए कहा कि इनके खिलाफ सख्त अभियान चलाया जाएगा।
जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण तथा पुलिस का जनता से सीधे सरोकार को भी उन्होंने प्राथमिकताओं में रखा। यह भी बताया कि प्रत्येक थाना क्षेत्र में ऐसे तीन स्थल होंगे जहां 24 घंटे पुलिस की ड्यूटी होगी।
इससे पूर्व अपराध गोष्ठी को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि वर्ष 2014 के लंबित पड़े 184 प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण किया जाए। इसमें लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारी बख्शे नहीं जाएंगे।
उन्होंने कहा कि पुलिस गश्त तेज करे ताकि कोई भी अप्रिय वारदात होने से रोका जा सके।
