'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Friday, 1 May 2015

अवैध शराब बनाने की सूचना पर पुलिस मारा छापा

जफराबाद (जौनपुर)। अवैध शराब बनाने तथा उसे बेचने जाने की सूचना पर जफराबाद पुलिस एवं आबकारी पुलिस ने बुधवार को थानाक्षेत्र के खोजनपुर गांव में छापेमारी की परन्तु वहां पर मकान के कमरों में ताला बन्द पाये जाने पर पुलिस ने पड़ोसियों से आवश्यक पूछताछ कर वापस लौट आयी। 
जानकारी के अनुसार आबकारी पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि खोजनपुर गांव में राजेश चैहान के मकान में अवैध रूप से शराब बनाई जाती है और क्षेत्र में उसकी बिक्री की जाती है। आबकारी पुलिस ने जफराबाद पुलिस के साथ जब राजेश सिंह के मकान पर छापेमारी की मौके पर मौजूद राजेश सिंह के भाई नरसिंह चैहान व अन्य लोगों ने बताया कि राजेश सिंह सपरिवार दिल्ली में रहते हैं और इस मकान में कोई अवैध शराब का निर्माण नहीं होता है। आपको जिसने भी सूचना दी है वह पूर्णतया गलत है। इस गांव में जहाॅ पर अवैध शराब का कारोबार होता है, उसकी पूरी जानकारी आपके साथ मौजूद जफराबाद पुलिस को है, रही राजेश सिंह के आवास के अन्दर शराब बनाने की बात तो यह सरासर गलत है। उधर राजेश सिंह चैहान के पुत्र राज चैहान ने बताया कि पुलिस छापेमारी की सूचना ई-मेल के द्वारा पुलिस अधीक्षक जौनपुर को दे दी गयी है और उनसे गलत सूचना देने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने किये जाने की मांग की है। ताकि भविष्य में किसी सम्मानित परिवार को किसी के गलत सूचना के कारण पुलिस का कोपभाजन न बनना पड़े।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *